Loading election data...

हथियारों के शौकीन हैं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. रामानंद यादव, मंत्री शीला कुमारी 2.5 करोड़ की मालकिन

लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज करीब 37 साल की उम्र के युवा मंत्री हैं, उनके पास करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. वे राइफल और पिस्टल के शौकीन हैं. इसके अलावे परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास करीब दो करोड़ 55 लाख 10 हजार 511 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 8:39 AM

Bihar news: सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी संपत्ति के ब्योरा को सार्वजनिक कर दिया है. मुख्यमंत्री के अलावे बिहार सरकार के मंत्रियों ने भी अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारियों को सार्वजनिक कर दिया है. नीतीश कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री जयंत राज के पास एक करोड़ 10 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति है.

जयंत राज के पास एक करोड़ 10 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति

लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज करीब 37 साल की उम्र के युवा मंत्री हैं, उनके पास करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. वे राइफल और पिस्टल के शौकीन हैं. उनके पास एक पुरानी स्कॉर्पियो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल है. साथ ही एक लाख 50 हजार और उनकी पत्नी के पास 90 हजार रुपये नकद, 53 लाख 29 हजार 208 रुपये का बैंक जमा और तीन लाख 75 हजार 597 रुपये का फिक्सड डिपॉजिट है. उनके पास पैतृक और स्वयं की अर्जित करीब 23 लाख 89 हजार 525 रुपये मूल्य की करीब 8.98 एकड़ कृषि भूमि है. साथ ही 22 लाख 34 हजार 200 रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि और करीब पांच लाख रुपये कीमत का पैतृक मकान है.

हथियारों के शौकीन हैं मंत्री डॉ. रामानंद यादव

खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ रामानंद यादव करीब 67 वर्ष 10 महीने उम्र के हैं. उनके पास करीब 12 करोड़ 40 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. वे राइफल और रिवॉल्वर के शौकीन हैं. उनके पास एक टोयोटा एटियस, एक स्कॉर्पियो, एक मारुति 800 और एक प्रिया स्कूटर है. उनके पास दो लाख रुपये नकद और करीब 58 लाख रुपये का बैंक जमा है. इनके पास करीब छह करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि 9.51 एकड़ है. तीन करोड़ रुपये कीमत का आवासीय मकान सहित पटना में दो करोड़ 70 लाख 40 हजार रुपये कीमत के चार फ्लैट हैं.

करीब 92 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं मंत्री मो इसराइल मंसूरी

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मो इसराइल मंसूरी के पास करीब 92 लाख 48 हजार 394 रुपये की संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति करीब 19 लाख और अचल संपत्ति करीब 73 लाख 48 हजार 394 रुपये है. वे पिस्टल और स्कॉर्पियो गाड़ी के शौकीन हैं. उनके पास चार लाख 71 हजार 150 रुपये नकद है. वहीं बैंक जमा तीन लाख 35 हजार 225 रुपये है. 26 लाख कीमत की कृषि भूमि और 47 लाख 48 हजार 394 रुपये का घर है.

सुरेंद्र राम के पास 30 हजार रुपये नकद

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम करीब 44 साल के हैं. उनके पास करीब 38 लाख 46 हजार 968 रुपये कीमत की चल और अचल संपत्ति है. इसमें से चल संपत्ति करीब 29 लाख 46 हजार 968 रुपये है. उनके पास 30 हजार रुपये नकद, एक सफारी गाड़ी और दो मोटरसाइकिल हैं. उनके पास कृषि भूमि 10 कट्ठा और गैर कृषि भूमि दो कट्ठा सारण जिले के दिघवारा में है.

मो. शाहनवाज के पास पत्नी से कम संपत्ति

आपदा प्रबंधन मंत्री मो शाहनवाज के पास करीब 81 लाख 70 हजार की चल और अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास उनसे अधिक चल संपत्ति है. मंत्री मो शाहनवाज की चल संपत्ति 21 लाख 27 हजार 923 रुपये जबकि पत्नी के पास 35 लाख 33 हजार 523 रुपये की है. मंत्री शाहनवाज के पास मारुति कंपनी की एक जिप्सी सहित एक मोटरसाइकिल है. उनके पास 28.72 एकड़ कृषि भूमि और 4246 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि सहित 8823 वर्ग फीट की दो आवासीय जमीन है.

एक राइफल और रिवाल्वर के मालिक हैं मंत्री मो शमीम अहमद

करीब 50 साल उम्र के विधि मंत्री मो शमीम अहमद के पास एक राइफल और एक पिस्तौल है. उनके पास करीब चार करोड़ 42 लाख 12 हजार 624 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. इसमें से चल संपत्ति करीब 56 लाख 75 हजार 684 रुपये की है. इन पर करीब एक करोड़ एक लाख 57 हजार 462 रुपये का बैंक लोन है. इनके पास एक फोर्ड इंडीवर गाड़ी, एक सुजुकी जिप्सी औ एक वैगन आर है.

मो. जमा खान के पास चालीस हजार नकद

करीब 50 साल उम्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान के पास करीब 68 लाख 89 हजार 111 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. इसमें करीब 45 लाख 89 हजार 111 रुपये मूल्य की चल संपत्ति शामिल है. उनके पास एक लाख 40 हजार रुपये नकद और छह लाख रुपये मूल्य की एक स्कॉर्पिया गाड़ी है.

2.5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालकीन हैं मंत्री शीला कुमारी

करीब 52 साल उम्र की परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास करीब दो करोड़ 55 लाख 10 हजार 511 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति करीब 35 लाख 10 हजार 511 रुपये मूल्य की है. उनके पास मधुबनी में एक करोड़ 66 लाख कीमत की गैर कृषि भूमि है. वहीं पटना के मैनपुरा में 900 वर्ग फीट का 45 लाख रुपये कीमत का घर है.

Next Article

Exit mobile version