पटना. विधानसभा में शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद शुरू हुई पाली में सदस्यों ने 66 गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत किये. इसमें कुछ संकल्प स्वीकृत और कुछ वापस हो गये.
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने एमएलए सुदामा प्रसाद के गैर-सरकारी संकल्प का जवाब देते हुए कहा कि रोहतास जिले में इंद्रपुरी बराज का काम यूपी और झारखंड की उदासीनता के कारण पूरा नहीं हो रहा है.
दोनों राज्यों से सहयोग नहीं मिलने के कारण यह पूरा प्रोजेक्ट अटक गया है. दोनों राज्यों के अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
झारखंड सरकार के साथ बैठक करके इस बारे में बात की गयी थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. राज्य सरकार ने इस योजना का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर लिया है.
डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एक एजेंसी को सौंपी गयी है. केंद्रीय जल आयोग ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है, लेकिन दोनों राज्यों के स्तर पर सहमति नहीं मिलने से यह मामला अटका हुआ है.
Posted by Ashish Jha