बिहार: बुके नहीं बुक दें, लोगों को भा रही मंत्री संजय झा की अनोखी पहल, गिफ्ट में मिली किताबें करेंगे दान

मंत्री से मिलने आने वालों द्वारा लायी गयी किताब एवं अन्य लेखन सामग्रियों को पहले मिथिला बुक बैंक में जमा किया जायेगा. बाद में इसे मिथिलांचल के चुनिंदा स्कूल व काॅलेजों तथा पुस्तकालयों को भेंट की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 1:22 AM

पटना. बुके नहीं, बुक दें. यह अनोखी पहल बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने की है. मंत्री संजय कुमार झा ने अपने यहां मिलने आने वाले लोगों से यह अनुरोध किया है कि वह गुलदस्ता के बजाय उपहार में किताब व काॅपी एवं पेन -पेंसिल लेकर आयें. इन किताब-कॉपियों को वह एकत्र कर मिथिलांचल के स्कूल व पुस्तकालयों एवं लाइब्रेरी को डोनेट करेंगे. जिससे छात्रों को अच्छी- अच्छी किताबें पढ़ने को मिलेंगी. संजय झा ने इसके लिए मुहिम शुरू की है.

बुक बैंक में जमा किया जायेगा

मंत्री से मिलने आने वालों द्वारा लायी गयी किताब एवं अन्य लेखन सामग्रियों को पहले मिथिला बुक बैंक में जमा किया जायेगा. बाद में इसे मिथिलांचल के चुनिंदा स्कूल व काॅलेजों तथा पुस्तकालयों को भेंट की जायेगी. जरूरतमंद छात्रों को भी इसे मदद के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा. गुलदस्ता की जगह किताब- काॅपी लाने का अभियान अब जाेर पकड़ रहा है. हालांकि, अभी भी कुछ लोग गुलदस्ता लेकर पहुंच जा रहे हैं, जिन्हें कार्यालय में नियुक्त कर्मी यह बताते हैं कि यहां आने वालों के लिए गुलदस्ता लाना मना है. खाली हाथ आने पर मनाही नहीं है, बल्कि जो लोग गुलदस्ता लेकर आते हैं, उन्हें इसकी जगह किताब या काॅपी लेकर आना है.

लोगों को पसंद आ रही मंत्री की पहल

मंत्री संजय झा की इस पहल को सोशल मीडिया फेसबुक पर भी बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लाइक किया है और अपना कमेंट भी लिखा है. लोगों ने मंत्री के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि शिक्षा के विकास के लिए यह एक प्रशंसनीय कदम है.

Also Read: मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे छात्र आज आएंगे बिहार, विशेष विमान से लाएगी सरकार
आंबेडकर जयंती पर नयी पहल की शुरुआत 

जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि हमने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल, 2023 को ”मिथिला बुक बैंक” के रूप में ”एक नयी पहल, एक नयी शुरुआत” की है.

Next Article

Exit mobile version