परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा तो पेट में होने लगा दर्द, अस्पताल में हुआ जांच तो पैरों तले खिसक गई जमीन
बेतिया: बेतिया जिले में एक जीजा ने अपनी ही नाबालिग साली के साथ यौन संबंध बनाया. जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया है.
बिहार के बेतिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान है. यहां के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बुधवार को इंटर की परीक्षा देने गई थी. जहां परीक्षा के दौरान ही उसे पेट दर्द होने. किसी तरह परीक्षा देकर जब वह घर लौटी तो उसने पेट दर्द के बारे में अपने परिवार के लोगों को बताया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच ले गए. वहां इलाज के दौरान नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया.
जीजा के साथ था नाबालिग का संबंध
घर वालों ने जब पूछ ताछ की तो पता चला कि नाबालिग का एक डेढ़ साल से अपने ही जीजा के संबंध था. जीजा ने कई बार उससे संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई. बहन का घर बर्बाद न हो. इस वजह से नाबालिग यह बात किसी को नहीं बता रही थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शि ने बताया है कि लड़की के बयान पर जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: गया: JDU नेता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, भोज के दौरान घटना को दिया गया था अंजाम
जीजा के खिलाफ हो सकती है पॉक्सो के तहत कार्रवाई
बता दें कि नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के आरोप में आरोपी जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. इस नियम के मुताबिक बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. इस कानून के तहत, बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में मौत की सजा भी हो सकती है.