19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी से मिलने की ख्वाहिश में लखनऊ से भागा नाबालिग, दिल्ली जा रही ट्रेन के पेंट्री कार से हुआ बरामद

Jharkhand news, Koderma news : भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी से मिलने की दीवानगी एक बच्चे पर इस कदर चढ़ी कि वह लखनऊ स्थित अपने घर से फरार होकर रांची पहुंच गया. रांची में धौनी से मुलाकात नहीं होने एवं उनके दिल्ली में होने की जानकारी पर बच्चा ट्रेन से दिल्ली के लिए चल पड़ा. वह भी पेंट्री कार में सवार होकर. इस बीच ट्रेन की जांच के दौरान कोडरमा में RPF की टीम को संदेह हुआ, तो बच्चे को अपने कब्जे में लिया गया. पूछताछ में उसने जो जानकारी दी उससे सभी हैरान रह गये. बाद में बच्चे के परिजनों को किसी तरह सूचना दी गयी. मंगलवार देर रात बच्चे के परिजन कोडरमा पहुंचे और उसे अपने साथ ले गये.

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा : भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी से मिलने की दीवानगी एक बच्चे पर इस कदर चढ़ी कि वह लखनऊ स्थित अपने घर से फरार होकर रांची पहुंच गया. रांची में धौनी से मुलाकात नहीं होने एवं उनके दिल्ली में होने की जानकारी पर बच्चा ट्रेन से दिल्ली के लिए चल पड़ा. वह भी पेंट्री कार में सवार होकर. इस बीच ट्रेन की जांच के दौरान कोडरमा में RPF की टीम को संदेह हुआ, तो बच्चे को अपने कब्जे में लिया गया. पूछताछ में उसने जो जानकारी दी उससे सभी हैरान रह गये. बाद में बच्चे के परिजनों को किसी तरह सूचना दी गयी. मंगलवार देर रात बच्चे के परिजन कोडरमा पहुंचे और उसे अपने साथ ले गये.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन में RPF की टीम ट्रेन संख्या (02801) पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की जांच कर रही थी. इस दौरान पेंट्री कार में संदिग्ध अवस्था में एक बच्चे को डरा- सहमा देखे जाने पर उससे पूछताछ की गयी. शुरुआत में बच्चे ने पूरी जानकारी नहीं दी. बाद में RPF इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने 14 वर्षीय सौरभ कुमार पिता राकेश कुमार सिंह मूल निवासी गांव घुरापाली थाना रसूलपुर जिला छपरा बिहार से बातचीत की तो राज खुला. बच्चे के घर से भाग कर धौनी से मिलने आने की कहानी सुन RPF इंस्पेक्टर एवं जवान भी हैरान हो गये.

हालांकि, पूछताछ में RPF को बच्चे ने अपने पिता का मोबाइल नंबर नहीं बताया. इस पर RPF ने रसूलपुर के मुखिया से संपर्क साध कर परिजनों से बातचीत की. परिजनों ने बताया कि हमने लखनऊ स्थित स्थानीय थाना में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवायी है. रात करीब 10:30 बजे बच्चे के फूफा अमित कुमार सिंह कोडरमा पहुंचे, जिन्हें बच्चे को सौंप दिया गया.

Also Read: लातेहार में गरमाया मनरेगा मजदूरी में हेराफेरी का मामला, 8 मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधियों पर होगी कार्रवाई
500 रुपये लेकर घर से निकला था, पैसे हो गए खत्म तो किसी तरह ट्रेन में हुआ सवार

बच्चे ने RPF को बताया कि वह 5 दिसंबर, 2020 को लखनऊ स्थित घर से किसी को बिना कुछ बताये मात्र 500 रुपये साथ लेकर निकला. वहां से ट्रेन पर सवार होकर पहले छपरा आया. 6 दिसंबर, 2020 को छपरा से छपरा-टाटा एक्सप्रेस पर सवार होकर टाटा स्टेशन पहुंचा. रांची जाने में पैसे खर्च न करना पड़े इसके लिए पहले काफी दूर तक लिफ्ट लेते रहा. जब दूरी लंबी महसूस हुई, तो बस पर सवार होकर रांची आ गया. बस वाले ने 200 रुपये किराया लिया.

रांची पहुंच कर धौनी के घर के बारे में पता कर वहां पहुंचा, तो गार्ड ने बताया कि धौनी यहां नहीं हैं. वे फार्म हाऊस में होंगे या फिर कहीं और. यहां से वह उस ग्राउंड में पहुंचा जहां धौनी खेला करते थे. इसी जगह पर किसी ने उसे बता दिया कि धौनी इन दिनों दिल्ली में हैं, तो बिना कुछ सोचे- समझे वह दिल्ली के लिए चल पड़ा.

रूट की जानकारी नहीं होने के कारण फिर से बस पर सवार होकर वह टाटा स्टेशन पहुंच गया. पास रखे पूरे पैसे खत्म हो गये थे. बावजूद दिल्ली जाने वाली ट्रेन की जानकारी लेकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर सवार हो गया. भूख लगी तो मांगने पर पेंट्री कार वाले ने कुछ खिला दिया. फिर वह पेंट्री कार में ही बैठ गया. ट्रेन जब कोडरमा पहुंची, तो RPF ने उसे देखा और मामले का खुलासा हुआ. RPF इंस्पेक्टर के अनुसार बच्चे के पिता CISF से सेवानिवृत्त हैं और वे लखनऊ में ही परिवार के साथ रहते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें