आर्केस्ट्रा संचालक व मानव तस्कर की चंगुल से नाबालिग बच्ची मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर बच्चों के संरक्षण के लिए रेसक्यू अभियान चलाया गया. मानव तस्करी के खिलाफ लौरिया और सरिसवा में कई जगहों पर छापेमारी टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 7:28 PM

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर रेसक्यू अभियान चलाया गया. प्राप्त सूचनानुसार मझौलिया थाना अंतर्गत सरिसवा बाजार के पास आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा कुछ नाबालिग बच्चियों से जबरन नृत्य तथा अन्य अनैतिक कार्य कराया जा रहा था. आयोग के सीनियर टेक्निकल कंसलटेंट परेश साह के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर धावा बोला गया, जहां मौके से एक नाबालिग बच्ची को आर्केस्ट्रा संचालक व तस्कर के चंगुल से बचाया गया. वही पीड़ित बच्ची के सूचना पर लौरिया थाना के विभिन्न स्थानों पर टीम द्वारा धावा बोला गया. मझौलिया थाना के सरिसवा बाजार से एक आर्केस्ट्रा संचालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया.

नाबालिग बच्चों से किसी भी प्रकार का काम लेना गैरकानूनी

इस घटना की सूचना इलाके में आग की तहत फैल गयी. इस कारण आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मची हुई है. इस रेसक्यू अभियान में शामिल बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन आदित्य कुमार ने बताया कि एक आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार भी किया गया है. नाबालिग बच्चों से किसी भी प्रकार का काम लेना गैरकानूनी है तथा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ बाल तस्करी और पॉक्सो कानून के तहत सजा निश्चित है. पूरे रेसक्यू अभियान में बाल कल्याण समिति सदस्य अजय कुमार, मानव तस्करी विरोधी दस्ता एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, बेतिया मानव तस्करी विरोधी दस्ता के सदस्य, महिला थाना बेतिया के थानाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, महिला दारोगा सुधा कुमारी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र सिंह, चाईल्ड लाइन के सदस्यों के साथ मझौलिया थाना और लौरिया थाना अपने टीम के साथ उपस्थित रही.

इलाके में काफी वर्षों से चल रहा था आर्केस्ट्रा

इलाके में काफी वर्षों से आर्केस्ट्रा चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इसमें काफी संख्या में बच्चों को डांस करने के लिए जबरदस्ती रखा जाता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा डर के कारण कभी इसकी शिकायत नहीं की गयी. मगर आर्केस्ट्रा में बच्चों से काम लेने की सुचना आमलोगों के साथ पुलिस प्रशासन को भी थी.

Next Article

Exit mobile version