Bihar: गंगा सतलज एक्सप्रेस से नाबालिग लड़की लापता, फोन पर बोली- पापा नीचे वाले लड़कों से डर लग रहा
Ganga Sutlej Express: मोहनिया शहर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार निवासी 17 वर्षीया किशोरी गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन से घर आने के दौरान लापता हो गयी.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार निवासी 17 वर्षीया किशोरी गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन से घर आने के दौरान लापता हो गयी. इस मामले में किशोरी के पिता ने भभुआ रोड जीआरपी थाना में आवेदन दिया है.
मुझे नीचे बैठे लड़कों से डर लग रहा है पापा … किशोरी
आवेदन में कहा गया है कि मेरी पुत्री दिनांक-13-09-2024 को गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलज के कोच नंबर एस फोर की सीट 64 पर सफर करने के लिए खन्ना स्टेशन से भभुआ रोड स्टेशन के लिए समय करीब 8:46 बजे स्लीपर बोगी में चढ़ी थी. मेरी पुत्री से 14-09-2024 को उसके मोबाइल पर अंतिम बार रात्रि 10:07 बजे बातचीत हुई. मैंने पूछा था कि ट्रेन कहां पहुंची है, तो उसने बताया कि ट्रेन कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेगी. मेरे नीचे वाली सीट पर तीन-चार लड़के बैठे हैं. मुझे डर सा लग रहा है. मैंने कहा कि ठीक है. हम भभुआ स्टेशन पर तुम्हें लेने आ रहे हैं. ट्रेन में टीइटी या कोई सिपाही आते हैं, तो उनसे शिकायत कर अपनी परेशानी के बारे में बात करना.
रात 1 बजे के बाद नहीं हो पाया संपर्क
उसके बाद जब मैं करीब 1:00 बजे रात्रि में फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद मुझे किसी अनहोनी की चिंता होने लगी. उसके बाद जब ट्रेन भभुआ रोड स्टेशन पर करीब रात्रि 1:45 पर पहुंची, तो मेरी पुत्री अन्नु कुमारी एस चार बोगी से नहीं उतरी. उसके बाद मैं स्वयं चढ़ कर उसकी सीट नंबर 64 पर देखा, तो वह सीट पर भी नहीं थी. वहां बैठे अगल-बगल के यात्रियों से पूछा, तो किसी ने लड़की के बारे में कुछ नहीं बताया. भभुआ रोड स्टेशन पर भी इधर-उधर सभी जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका.
जीआरपी कर रही जांच
इसके बाद मेरी पुत्री के साथ अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त करते हुए जीआरपी थाना भभुआ रोड में मंगलवार को आवेदन दिया है. इस संबंध में भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया कि गंगा सतलज एक्सप्रेस से रामगढ़ की एक लड़की स्लीपर बोगी में सवार होकर आ रही थी, जिसके गुम हो जाने का आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.