13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari : नाबालिग प्रेग्नेंट प्रेमिका ने की शादी की जिद, शादीशुदा प्रेमी ने कर दी हत्या

Motihari : पिछले दिनों मोतिहारी के चिरैया थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग किशोरी के दुष्कर्म और हत्या का पुलिस ने भांडाफोड़ कर दिया.

पिछले दिनों मोतिहारी के चिरैया थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग किशोरी के दुष्कर्म और हत्या का पुलिस ने भांडाफोड़ कर दिया. शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतका का शादीशुदा युवक जिसका नाम विवेक है उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान मृतका दो महीने की गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद नाबालिग प्रेमिका ने जब विवेक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

शादी करने के लिए बनाया दबाव तो कर दी हत्या- आरोपी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को बताया है कि मृतका के साथ कुछ महीने से उसका संबंध था. इस दौरान कई बार उनके बीच शारीरिक संबंध बना. इसी बीच मृतका दो माह की गर्भवती हो गयी. जिसके बाद उसने युवक पर शादी शादी का दबाव बनाया. लेकिन पहले से ही शादीशुदा होने की वजह से आरोपी शादी नहीं कर सकता था इसलिए उसने प्रेमिका को घूमाने के बहाने बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें : Holidays in 2025 : बिहार में सरकारी कर्मचारियों की बहार, CM नीतीश ने किया छुट्टियों का ऐलान

घटना की रात प्रेमिका ने विक्की को फोन कर बुलाया

एसपी ने बताया कि घटना की रात मृतका ने विक्की को फोन कर बुलायी. विक्की जब पहुंचा तो उसके साथ बाइक पर चली गयी. रास्ते में ही मृतका की युवक के साथ शादी व गर्भधारण को लेकर विवाद हुआ. युवक ने उसे रास्ते से हटाने के लिये गला दबाकर हत्या कर दी. एसआईटी की पूछताछ में घटना में अन्य किसी की संलिप्तता सामने नहीं आयी है। गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश की जायेगी. युवक की फरारी की स्थिति में एसपी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को कहते हैं मिनी स्विट्जरलैंड, पहाड़ी पर मौजूद है 1700 साल पुराना मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें