21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया पुलिस के प्राइवेट ड्राइवर ने पेट्रोल पंप से चुराए ढाई लाख रुपए, वीडियो देखकर थानेदार भी रह गए दंग

बिहार के पूर्णिया में पुलिस गाड़ी चलाने वाले प्राइवेट ड्राइवर ने एक पेट्रोल पंप से करीब ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली. इसका वीडियो थानेदार को भी दिखाया गया.

Bihar News: पूर्णिया पुलिस के एक थाने के निजी चालक ने गश्ती के दौरान ही पेट्रोल पंप के ऑफिस में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जिसका सबूत देखकर खुद थानेदार भी दंग रह गए. इस घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.मामला मीरगंज थाना में कार्यरत गश्ती गाड़ी के चालक से जुड़ा हुआ है जिसने थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से 2 लाख 41 हजार रुपये चोरी कर लिया.वहीं सीसीटीवी फुटेज में हकीकत देखने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

वाहन चेकिंग के दौरान आकर चोरी कर गया पैसा

थाना के पूर्व ड्राइवर के द्वारा एक पेट्रोल पंप के ऑफिस के दराज से रुपये चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम गश्ती के दौरान मीरगंज थाना की पुलिस जीप सरसी-कुर्सेला स्टेट हाइवे पर पावरग्रिड से पूर्व मीरगंज फ्यूल सेंटर के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. इधर, गाड़ी का चालक पेट्रोल पंप के ऑफिस में जाकर कर्मियों से गुफ्तगू किया और मौका मिलते ही दराज में रखे 2 लाख 41 हजार उड़ा लिया. रुपये चोरी का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से दो दिनों के अंदर 50 लोगों की मौत, आकाशीय बिजली ने दर्जन भर जिलों में मचाया कोहराम

CCTV में दिखी हकीकत, पुलिस ने गिरफ्तार किया

घटना का पता सुबह गुरुवार को तब चला जब पेट्रोल का ऑर्डर लगाने के लिए दराज खोला गया. दराज से 2 लाख 41 हजार गायब देखकर पंप ऑनर दिनकर यादव के होश उड़ गए. जब पेट्रोल पंप के मालिक ने स्थानीय लोगों के समक्ष पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो, साफ साफ दिख रहा था की मीरगंज थाना के वाहन का चालक दराज से रुपये निकासी कर रहा है. पेट्रोल पंप के ऑनर दिनकर यादव ने मीरगंज थानाध्यक्ष को जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज दिखलाया. इसके बाद मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन द्वारा आरोपी चालक पर दवाब बनाकर चोरी की हुई नगदी राशि मंगवाया और पेट्रोल पंप के ऑनर को सुपुर्द कर दिया.

बोले थानाध्यक्ष…

पंप संचालक के आवेदन के बाद आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि छह माह पूर्व आरोपी चालक थाना का गाड़ी चलाता था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें