वाराणसीः बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव से वाराणसी में बदसलूकी की गई है. काशी विश्वानाथ का दर्शन करने आए तेज प्रताप को अरकेडिया होटल के प्रबंधन ने जबरन कमरा खाली कराया. बताया जा रहा है लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप दो दिन से वाराणसी के दौरे पर हैं. शुक्रवार देर रात जिस होटल में वह ठहरे हुए थे. उस होटल के मालिक ने तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों का सामान निकलाकर होटल के बार रख दिया. यह देख वह नाराज होकर अपने सहयोगियों के साथ सामान लेकर देर रात होटल छोड़कर बाहर चले गए.
दरअसल बिहार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप अपने दोस्तों के साथ अक्सर बनारस आते रहते हैं. गुरुवार देर रात वे काशी आए थे. वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सिगरा स्थित आर्काडिया होटल में एक कमरा लेकर रुके थे. काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद गंगा घाटों पर नौका विहार किया. इसके बाद वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ देर रात होटल पहुंचे. जहां पता चला कि उनका कमरा किसी और को एलाट हो गया है. होटल मैनेजर ने उनका कमरा बिना सूचना के जबरन खाली करवा दिया.
वाराणसी में तेज प्रताप यादव के साथ होटल प्रबंधन ने बदसलूकी की है. तेज प्रताप की गैर हाजिरी में अरकेडिया होटल के प्रबंधन ने उनके कमरे को खेला और उनका सामान बाहर फेंक दिया. बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा में चूक को लेकर होटल प्रबंधन के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. तहरीर में उन्होंने होटल प्रबंधन के ऊपर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि वह देर रात भटकते रहे और फिर गेस्ट हाउस में रात बिताई.
![वाराणसीः तेज प्रताप यादव घूमते रहे अस्सी घाट, होटल के कमरे से बाहर कर दिया गया सामान, जानें पूरा मामला-Video 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0cd9e5ed-e281-4c3d-95ea-1fe6a3f55d1c/47301d90-3bcc-415c-895f-5eae320d9283.jpg)
सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव का कमरा रात 12 बजे तक के लिए बुक था. और चेकआउट का टाइम देखकर ही उनका कमरा खाली कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.