profilePicture

पटना में सामूहिक दुराचार, AIIMS से लौट रही युवती के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया गंदा काम

राजधानी पटना में एक युवती से सामूहिक दुराचार की बात सामने आ रही है. मामला दानापुर के जानीपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता एम्स पटना से अपनी बीमार मौसी को देखकर घर लौट रही थी, इसी दौरान एसके साथ सामूहिक दुराचार हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 8:43 PM
an image

पटना. राजधानी पटना में एक युवती से सामूहिक दुराचार की बात सामने आ रही है. मामला दानापुर के जानीपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता एम्स पटना से अपनी बीमार मौसी को देखकर घर लौट रही थी, इसी दौरान एसके साथ सामूहिक दुराचार हुआ. बताया जाता है कि युवती के साथ ऑटो चालक और उसके तीन दोस्तों ने गंदा काम किया. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.

चार लोगों को बनाया नामजद आरोपित 

युवती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसने पटना एम्स के पास ऑटो में चढ़ी. उस वक्त ऑटो पर दो युवक सवार थे. दोनों भूसौला दानापुर में ऑटो से उतर गये. उसके बाद वो ऑटो में अकेली रह गयी. ऑटो ड्राइवर उसे बग्घा टोला स्थित संतोष होटल के पास ले गया और यह कह कर ऊपर जाने लगा कि उसकी मां बीमार है. होटल के कमरे में है, देख कर आता हूं. फिर उसने युवती को बोला कि आप नीचे बैठ कर क्या कीजिएगा, ऊपर ही कमरे में आकर बैठ जाइये. इसी दौरान जब युवती को कमरे में ले गया, तो वहां तीन युवक पहले से मौजूद थे. उसके बाद कमरे को बंद कर बारी-बारी से सभी ने उस युवती के साथ सामूहिक दुराचार किया. दूसरे दिन मौका देखकर युवती वहां से फरार हो गयी.

तीन गिरफ्तार 

स्थानीय मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि जानीपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. लिखित आवेदन में धीरज, गोलू, रमेश उर्फ नेता और बुच्चिया को नामजद आरोपित बनाया गया है. घटना 18 मार्च की और जब युवती ने लिखित शिकायत 20 मार्च को की है. थाना प्रभारी एस टोप्पो ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में धीरज, विशाल उर्फ गोलू और बुच्चिया शामिल हैं. इन लोगों पर पास्को एक्ट लगाया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले में एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version