Bihar : अररिया में सांसद की हत्या करने के लिए आया था बदमाश, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

Bihar : अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आजाद नगर वार्ड संख्या 20 स्थित आवास पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे उनकी निजी सुरक्षा में जुटे सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा.

By Prashant Tiwari | October 22, 2024 8:47 PM

Bihar : अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आजाद नगर वार्ड संख्या 20 स्थित आवास पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे उनकी निजी सुरक्षा में जुटे सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा. हत्या के इरादे से बनगामा पंचायत के खैरुगंज से आये अब्दुल गफ्फार को  सुरक्षकर्मी ने जांच के रुकने के लिये कहा तो अपराधी डर कर भागने लगा, संदेह होने पर सुरक्षकर्मीयो ने उसे पकड़ा व उसके कमर से लोडेड पिस्टल जब्त किया. सांसद ने घटना की सूचना तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक को देकर संदिग्ध अपराधी को नगर थाना की पुलिस के हवाले किया गया.

Bihar : अररिया में सांसद की हत्या करने के लिए आया था बदमाश, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा 2

मेरी हत्या की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद

इस पूरे घटनाक्रम पर सांसद ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है, मैं एक सच्चा जनसेवक हूं, मेरी हत्या की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी, बतौर सांसद मैंने कभी किसी से न भेदभाव व ना हीं किसी समुदाय को टार्गेट किया है, जिला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही जिला पुलिस इसका उद्भेदन करेगी.

सीमांचल में हिंदू महफूज नहीं- परशुराम सभा

परशुराम सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजय झा ने सांसद का कुशल क्षेम जाना व मीडिया को बताया कि अररिया में क्या खुद को हिंदू कहना शर्म की बात है, अगर हम हिंदू बोलेंगे तो कोई मार डालेगा, जिस प्रकार से अब्दुल गफ्फार ने सांसद को जान से मारने का प्रयास किया है वह निंदनीय है. जब सांसद जैसे लोगों को मारने की हिम्मत दिखा सकते हैं तो ऐसे में यह लगता है कि सीमांचल में हिंदू महफूज नहीं है. सांसद हीं नहीं बल्कि सीमांचल में हिंदुओं की सुरक्षा के लिये भी सरकार को सोचना होगा. वहीं घटना को लेकर मो जुबेर, अभय सिंह, भास्कर ठाकुर, जनार्दन झा, संजय मिश्रा, अभीजीत झा, प्रदीप कुमार छोटू, बसमतिया सुशील कुमार उर्फ प्रेम सागर ने सांसद की सुरक्षा मजबूत करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : नीतीश कुमार ऐहसान नहीं करते तो आज RJD खत्म गई होती, JDU का तेजस्वी पर हमला

Next Article

Exit mobile version