भागलपुर में गेहूं की फसल पर अपराधियों की नजर, रंगदारी नहीं देने पर किसानों को पीट रहे बदमाश

सोनवर्षा-बिहपुर दियारा में बदमाशों ने तबाही मचा रखी है. गेहूं की फसल तैयार करवा रहे दो किसानों की बदमाशों ने जबरदस्त पिटाई कर दी है. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने एक बुलेट बाइक और एक बाइक जब्त किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 12:25 AM
an image

भागलपुर के सोनवर्षा-बिहपुर दियारा से पिछले दिनों कुख्यात कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी होने के बाद अब सोनवर्षा के चंदन कुमार का आतंक यहां के किसानों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. ताजा मामला सोनवर्षा के कारगिल बहियार का है. गेहूं की फसल तैयार करवा रहे दो किसानों की बदमाशों ने जबरदस्त पिटाई कर दी है. जानकारी मिली है कि सोनवर्षा के किसान सच्चिदानंद कुमर व पंकज कुमर गेहूं की फसल तैयार करवा रहा थे. इतने में बदमाश चंदन कुंवर व सरला कुंवर पहुंच गया और रंगदारी मांग कर पीटना शुरू कर दिया. हल्ला होने पर आसपास के किसानों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी

पुलिस ने जब्त की बाइक

बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गयी. पुलिस को देखते ही बदमाश चंदन व सरला भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने एक बुलेट बाइक और एक बाइक जब्त कर थाना लायी है. मालूम हो कि इन दिनों बिहपुर-सोनवर्षा के दियारा इलाके में गेंहू की फसल की कटनी और दौनी हो रही है. अपराधियों की नजर गेहूं की फसल पर है. इन दिनों अक्सर दियारा इलाके में अपराधी चहल कदमी करते हुए दिख रहे हैं. किसानों ने दियारा इलाके में पुलिस की सघन गश्त करने की मांग की है.

थानाध्यक्ष ने किसानों को दिया आश्वासन

किसानों के द्वारा दियारा इलाके में पुलिस की सघन गश्त करने की मांग के बाद बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनको आगे से इस तरह के समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा. उन्होने बताया की दियारा में किसानों से मारपीट व रंगदारी मांगने वालों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेल दिया जायेगा. किसान निर्भीक होकर खेती करें.

वाहन जांच अभियान में पुलिस ने वसूला जुर्माना

नवगछिया के जाह्नवी चौक पर टीओपी पुलिस ने वाहन जांच अभियान में चला कर 6000 रुपये जुर्माने की वसूली की है. पुलिस ने तीन वाहन चालकों को ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करते पकड़ा था. पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सख्ती से ट्रैफिक कानून का पालन करने और बाइक चालकों को सभी कागजात साथ लेकर चलने और हेलमेट अवश्य पहनने की अपील की है.

Exit mobile version