अररिया में बदमाशों ने पुलिस वाहन सहित एक दर्जन जगहों पर बमबाजी की, तीन घायल, मचा हड़कंप
अररिया के हत्ता चौक पर दर्जनों अपराधियों ने गुरुवार की देर रात पुलिस के गश्ती वाहन पर भी बम फेंका. इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी व चालक घायल हो गया.
कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड मुख्यालय स्थित हत्ता चौक पर दर्जनों अपराधियों ने गुरुवार की देर रात लगभग एक बजे स्वर्ण व्यवसायी प्रकाश साह के घर में डकैती का प्रयास किया. अपराधी जब घर के पीछे की ग्रील काट रहे थे, तो लोग जग गये. इस दौरान अनील झा ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर बम फेंक दिया.
पुलिस गश्ती वाहन पर भी फेंका बम
अपराधियों ने पुलिस के गश्ती वाहन पर भी बम फेंका. इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी व चालक घायल हो गया. दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक बमबाजी की, जिसमें दो अन्य लोग भी घायल हो गये. घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने दुकान बंद कर सुबह से दोपहर डेढ़ बजे तक सड़क जाम कर दिया. इससे सात घंटे तक यातायात बाधित रहा. हालांकि, एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया.
दर्जनों अपराधियों ने रातभर मचाया तांडव
दर्जनों अपराधियों ने गुरुवार की देर रात लगभग एक बजे हत्ता चौक स्थित स्वर्ण व्यवसायी प्रकाश साह के घर में डकैती का प्रयास किया. अपराधी जब घर के पीछे की ग्रील काट रहे थे, तो लोग जग गये. इस दौरान अनील झा ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर बम फेंक दिया. बम जमीन पर गिरा, जिस कारण वह बच गये. इस बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक बमबाजी की. अपराधियों ने कुर्साकांटा पुलिस के गश्ती वाहन को भी निशाना बनाया.
वहीं दो राहगीर व पुलिस वाहन का चालक जख्मी हो गये. वहीं अपराधियों ने हत्ता चौक पर अवस्थित पेट्रोल पंप के नोजल पर भी बम से प्रहार किया. इससे क्षति तो नहीं हुई, लेकिन बड़ा हादसा जरूर टला. कुर्साकांटा पुलिस वाहन पर किये गये हमला के बाद चालक मिट्ठू पासवान पिता किशनदेव पासवान भी बम के छर्रे से आंशिक रूप से जख्मी हो गया. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में काम कर रहे हुगली कोलकाता निवासी शेख मोहम्मद इसराइल (32) बम के धमाके से जख्मी हुआ. वहीं कहीं से भोज खाकर बाइक से लौट रहे कुआड़ी ओपी क्षेत्र के मेघा वार्ड -04 निवासी इमरान आलम भी बम का छर्रा आंख में लगने से घायल हो गया. उसका इलाज नेपाल में कराया जा रहा है.
जल्द होगा कांड का उद्भेदन
मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. एसआइटी का गठन कर दिया गया है. टेक्निकल टीम द्वारा घटना की काफी बारीकी से जांच की जा रही है. अपराधी कोई भी हो अतिशीघ्र से गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जायेगा- अशोक कुमार सिंह, एसपी,अररिया