पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने महिला दूध कारोबारी की बेरहमी से हत्या की, जानें वजह

Bihar crime: मधुबनी टीओपी प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि महिला की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. पति के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 9:50 PM

पूर्णिया: मधुबनी टीओपी क्षेत्र की वली टोला में पैसे के लेन-देन को लेकर एक दूध कारोबारी महिला की हत्या कर दी गयी. मृतक महिला का नाम वली टोला निवासी मोहम्मद शमशाद की पत्नी मदीना खातून (40) बताया गया. मंगलवार की सुबह महिला की लाश वली टोला के मिर्जा हाता के पास सड़क किनारे से बरामद की गयी.

सड़क किनारे से बरामद हुआ शव

मधुबनी टीओपी प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि महिला की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. पति के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें मुख्य अभियुक्त विकास पंडित है, जबकि उसकी पत्नी, साला व पिता नामजद अभियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस मामले में विकास पंडित के पिता, पत्नी और साला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद यह स्पष्ट होगा कि महिला की हत्या किस प्रकार की गयी.

क्या है मामला ?

मृतक महिला की बेटी सुग्गी खातून ने बताया कि उसकी मां दूध का कारोबार करती थी. सोमवार की दोपहर को वह वली टोला के विकास पंडित के घर गयी थी. रात 8 बजे और रात 10 बजे विकास पंडित ने उसे फोन कर पूछा था कि उसकी मां घर पहुंची या नहीं. मां के घर नहीं पहुंचने पर रात में खोजबीन शुरू की गयी. मंगलवार की सुबह उसकी लाश मिली.

उसने बताया कि विकास पंडित ने रुपये के लेन-देन को लेकर उसकी मां की हत्या कर दी. विकास पंडित की चुनापुर रोड में मोबाइल की दुकान है और वह ब्याज पर पैसा लगाता है. उसकी मां ने भी विकास पंडित से ब्याज पर पैसे लिये थे. विकास के घर में खून के छींटे और उसकी मां की टूटी हुई चूड़ियां मिली है. महिला का पति चापाकल मिस्त्री का काम करता है. उसे एक लड़का और एक लड़की है, दोनों विवाहित हैं.

Next Article

Exit mobile version