पटना के गौरीचक में बदमाशों ने घर में घुसकर दस राउंड फायरिंग की, जानें क्या है मामला
Patna news: पटना के गौरीचक में बदमाशों ने एक घर में घुसकर मारपीट करते हुए दस राउंड फायरिंग की. घटना को अंजाम चुनावी रंजिश को लेकर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Bihar crime news: बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला पटना के गौरीचक के चंडासी का है. यहां रविवार की देर शाम बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
चुनावी रंजिश को लेकर की गोलीबारी
जानाकरी के मुताबिक घटना को बदमाशों ने चुनावी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. इस संबंध में विवेक कुमार ने गौरीचक थाना में लक्ष्मण राय, शत्रुघ्न राय अग्रज राय, प्रेमधर राय कमलेश कुमार, गोलू, मल्लू ललन समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
घर के अंदर रखे सामान को किया तहस-नहस
विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ बदमाश हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर में घुस गये और उसके पिता राकेश कुमार को खोज रहे थे जब उसके पिता घर में नहीं मिले तो पूरे घर का सामान तहस-नहस कर दिया और इस बीच उसके साथ मारपीट भी की. मारपीट का विरोध करने जब उनके दादाजी पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.
गौरीचक थाना में दिये आवेदन में विवेक कुमार ने लिखा है कि चुनावी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है पिछले पंचायत चुनाव में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने मैदान में थे जाते-जाते बदमाशों ने दस राउंड गोलीबारी की है. हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है.