मुजफ्फरपुर में जुब्बा सहानी पार्क के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, पांच खोखा बरामद

Muzaffarpur crime: जुब्बा सहनी पार्क के समीप बोस कैंपस में स्थित एक सैलून पर शुक्रवार की शाम सात बजे अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 1:51 AM

मुजफ्फरपुर: शहर के जुब्बा सहनी पार्क के समीप बोस कैंपस में स्थित एक सैलून पर शुक्रवार की शाम सात बजे अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. घटना के समय सैलून खाली था. सिर्फ दो स्टाफ अंदर बैठे थे. वहीं, सैलून संचालक का पुत्र तेजस किशोर सॅलेन में ही अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था. गोलीबारी की आवाज सुनकर वह बाहर निकला. लेकिन, बदमाश तब तक फरार हो चुके थे.

मिठनपुरा थानेदार दलबल के साथ घटनास्थल पर पुहंचे

इधर, गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों से गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा पहुंचे. सैलून के बाहर कैंपस से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है. गोली लगने से सैलून की कांच टूट गयी है. पुलिस ने घटना के दौरान अंदर मौजूद दोनों स्टाफ व संचालक के पुत्र से पूछताछ की है.

सीसीटीवी कैमरा था खराब

सैलून में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था. रात 10 बजे तक आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला़. प्रारंभिक जांच के दौरान सैलून के अंदर एक भी पिलेट नहीं मिला है.

एक माह पहले ही खोला था सैलून

जानकारी के अनुसार, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक निवासी चंदन किशाेर की पत्नी रीना किशोर ने एक माह पहले ही क्लब रोड स्थित बोस कैंपस में सैलून खोला है. रीना ने बताया कि देर शाम सैलून से कस्टमर के निकल जाने के बाद वह एक रिसेप्शन के लिए कस्टमर का मेकअप करने गयी थी. इस बीच सूचना मिली कि सैलून पर गोलीबारी हो गयी है. उसका किसी से विवाद नहीं है.

जांच जारी, जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा- पुलिस

घटना को किसने अंजाम दिया है, इसकी उसे जानकारी नहीं है. वहीं, संचालक के पुत्र तेजस किशोर का कहना है कि घटना के समय वह सैलून के अंदर ही लैपटॉप पर काम कर रहा था. चार-पांच बार तेज आवाज हुई तो स्टाफ ने बताया कि गोली चली है. बाहर निकल कर देखा तो कांच टूटा था. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में गोलीबारी को लेकर दो बिंदू सामने आया हैं. पैसा लेन-देन या फिर जमीन को लेकर विवाद हो सकता है. सैलून संचालक से पूछताछ की जायेगी. इसके बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version