मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, गले से चेन छीनकर हो गये फरार
जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया. इस दौरान बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. घटना के बाद गले से चेन छीनकर फरार हो गये. भागने के क्रम में बदमाशों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी.
मुजफ्फपुर. जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया. इस दौरान बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. घटना के बाद गले से चेन छीनकर फरार हो गये. भागने के क्रम में बदमाशों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी. गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक का है. वार्ड 10 के पार्षद अभिमन्यु ने बताया कि गन्नीपुर में अपने साढू के यहां हवन करने जा रहे थे. होमलेस चौक के समीप दो लोग इनको रोके है. फिर, छिनतई का विरोध करने पर फायरिंग की. तीन गोली लगी है. मौके से चार खोखा भी बरामद किया गया है.
प्रॉपर्टी डीलर को लगी तीन गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर संगीत कुमार सिंह अपने निजी गाड़ी से किसी संबंधी के यहां जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें संगीत को तीन गोलियां लग गयी. दो गोली पेट में लगी है और एक दाहिने हाथ में लगी है. इसके बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गये. वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को सूचने दी गई. प्रॉपर्टी डीलर संगीत कुमार ने बताया कि मझौलिया से साडू के पास हवन के लिए जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से ग्लैमर बाइक पर सवार दो अपराधी आया है. हमको लगा कि वो बात करना चाह रहा है, लेकिन मेरे गले से चैन छीन लिया है. उसके बाद हाथा पाई शुरू हो गया. इसी दौरान हम पर गोली चला दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी टाउन राघव दयाल आनन फानन में दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है. प्रॉपर्टी डीलर संगीत सिंह सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के रहने वाले हैं. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि काजी मोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ला में गोली चलने की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति को कई गोलियां लगी है. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से बदमाशों की बाइक और एक हथियार बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.