Loading election data...

पटना में युवती को परेशान कर शातिर मांग रहा था यह चीज, पुलिस ने चक्रव्यूह रच बिगाड़ दिया खेल

Bihar crime: थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि उन्होंने एक योजना बनाई और डाॅक्टर की बेटी से सुमित को फोन कराया. जिसके बाद सभी शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 5:41 AM

पटना (फुलवारीशरीफ): रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने एक चिकित्सक की नाबालिग बेटी को गलत करने की नियत से परेशान करने वाले युवक को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक से सिटी एसपी ने भी पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

घर में किराये पर रहने वाला युवक की कर रहा था तंग

रामकृष्ण थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चिकित्सक ने अपने घर में सुमित कुमार वैशाली निवासी को किराये पर रखा था. इसी बीच सुमित उनकी नाबालिग बेटी से बात करने लगा और उसकी कुछ फोटो अपने मोबाइल में कैद कर उसे ब्लैक मेल करने लगा. डाॅक्टर की बेटी ने यह बात अपने परिजनों को बताई और मामला थाना तक पहुंचा. पुलिस ने सुमित को फटकार लगायी, तो वह मकान खाली कर जोगीपुर चला गया. जहां से वह युवती को तंग करता और उसकी फोटाे को इंटरनेट पर डाल उलटा सीधा लिखने लगा. शातिर बदमाश युवती को धमकाने लगा कि उसके पास आये वरना उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा.

इससे परेशान नाबालिग के पित डॉक्टर ने पुलिस से गुहार लगाई और तीन मामले भी दर्ज हुए मगर सुमित अपनी हरकत से बाज नहीं आया. इस पर वह एसएसपी से मिले. एसएसपी ने रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष को कहा कि किसी प्रकार वह सुमित को गिरफ्तार करे.

पुलिस के जाल में फंस गए शातिर

थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि उन्होंने एक योजना बनाई और डाॅक्टर की बेटी से सुमित को फोन कराया. युवती के फोन पर सुमित ने उससे जोगीपुर बुलाया मगर वह नहीं आ कर अपने दो दोस्त अभिषेक विक्रम निवासी जो कंकड़बाग में किराये का मकान लेकर रहता है उसे और एक सन्नी बेला चाकन जो जोगीपुर में किराये का मकान लेकर रहता है, दोनों को भेज दिया. दोनों को यह कह कर भेजा कि युवती को लेकर मेरे कमरे पर आओ. दोनों जैसे ही पहुंचे वहां पहले से मौजूद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और फिर सुमित को उसके कमरे से पकड़ा. तीनों युवकों को सिटी एसपी के समक्ष पेश किया गया जहां पूछताछ में पता चला कि यह लोग युवती के साथ गलत करना चाहते थे.

Next Article

Exit mobile version