14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में किशोर को अगवा कर बदमाशों ने की बमबाजी, गांव में दहशत का माहौल

Bihar crime: खैरा प्रखंड क्षेत्र के झुंडो पंचायत अंतर्गत मांगेचपरी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र अरुण कुमार (13) को गुरुवार देर रात अपराधियों ने अगवा कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने बमबाजी कर पूरे गांव में दहशत भी फैलाया.

जमुई: जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के झुंडो पंचायत अंतर्गत मांगेचपरी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र अरुण कुमार (13) को गुरुवार देर रात अपराधियों ने अगवा कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने बमबाजी कर पूरे गांव में दहशत भी फैलाया. घटना के बाद से अगवा किशोर के परिजन दहशत में हैं और उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार भी लगायी है.

घर की चहारदीवारी फांद आए थे बदमाश

मामले की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष एके आजाद शुक्रवार सुबह मांगेचपरी गांव पहुंचे और उन्होंने घटना की छानबीन की. अरुण की मां विभा देवी ने बताया कि रात में हम सब घर में सो रहे थे. रात करीब 1 बजे 8 से 10 की संख्या में अपराधी घर की चहारदीवारी फांद कर अंदर आ गये और हमलोगों को अपने कब्जे में ले लिया. जब हो-हल्ला करने लगी तो अपराधियों ने मेरी साड़ी से मेरा मुंह बंद कर दिया. इसके बाद पिता के साथ सो रहे अरुण को उठा लिया और साथ ले जाने लगे. विरोध करने पर हम दोनों के साथ मारपीट की.

लूटपाट के बाद बालक को किया अगवा

पीड़िता के मुताबिक अपराधियों ने घर में रखे बक्सा का ताला तोड़कर जेवरात आदि भी ले लिया. अपराधी घर के बाहर बमबाजी करते हुए मेरे पुत्र को अपने साथ लेकर फरार हो गये. अपराधियों में गांव निवासी चमरू रजक, उसका पुत्र डब्लू रजक, बबलू रजक के अलावा सीताराम रजक, श्री रजक सहित कई शामिल थे.

पुरानी रंजिश से जुड़े हैं तार

जानकारी के मुताबिक रविवार को फसल चराने के विवाद में गांव के चमरू रजक के पुत्र डब्लू और बबलू से अरुण का झगड़ा हुआ था. इसके बाद चमरू ने घर आकर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष एके आजाद जब मामले की जांच करने पहुंचे तब उन्होंने घटनास्थल से बम के अवशेष बरामद किये. थानाध्यक्ष श्री आजाद ने बताया कि इसे लेकर लिखित आवेदन मिला है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. इधर अपने छोटे पुत्र के अपहरण के बाद परिजनों में भय का माहौल है और लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. परिजनों ने अरुण कुमार के सकुशल रिहाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें