25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में ‘चाय बना काल’, छोटी सी बात के लिए बदमाशों ने दुकानदार की बेरहमी से हत्या की, जानें मामला

भागलपुर में बदमाशों ने चाय नहीं देने पर एक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार की है.

भागलपुर: बिहार में आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ को थपथपा ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करते हैं. ताजा मामला भागलपुर का है. यहां बदमाशों ने चाय नहीं देने पर एक दुकानदार की धारदार हथियार से घायल कर दिया. वारदात के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों से घायल को मायागंज रेफरल अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात की है.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा शव

घटना रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार की है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय कृष्ण देव कुमार साह उर्फ कृष्णा, पिता शिवनंदन साह के रूप में हुई है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

कैसे हुआ वारदात ?

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 9 बजे तीन-चार बदमाश दुकान पर आये और चाय-सिगरेट की मांग करने लगे. उस दौरान चाय दुकानदार कृष्ण देव कुमार साह उर्फ कृष्णा दुकान को बंद कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहा था. कृष्णा ने चाय और सिगरेट देने में असमर्थता जाहिर की. जिसके बाद बदमाशों ने किसी घारदार हथियार से वार कर चाय विक्रेता को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान कृष्णा की मौत हो गयी

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाये हैं. परिजनों ने बताया कि कृ्ष्णा उनके घर का कमाऊ सदस्य था. उसकी कमाई से ही परिवार चलता था. कृष्णा की मौत के बाद से रोटी पर संकट आ गया है. वहीं, घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को के हवाले कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने का इंताजर किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें