Loading election data...

सहरसा में मेडिकल एजेंसी के कर्मी से वाहन सवार बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख रुपये, छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर बिहरा पुलिस ने पीड़ित कर्मी से जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2022 5:33 AM

सहरसा: बिहरा थाना क्षेत्र स्थित बिहरा-दौरामा अगुवानपुर रोड में बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मेडिकल एजेंसी के कर्मी से डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी मेडिकल एजेंसी बनगांव रोड सहरसा के कर्मी जितेंद्र कुमार सुपौल सिमराही बाजार में दवा देकर कलेक्शन लेकर चार पहिया वाहन से सहरसा आ रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये लूटकर भाग गए.

स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की लूटपाट

पीड़ित ने बताया कि बिहरा से दौरामा होते सहरसा जाने वाली सड़क में मिश्र टोला के पास जैसे ही वह पहुंचा कि पीछे से सफेद रंग के स्कॉर्पियो पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार सटाकर डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिया. अपराधी स्कॉर्पियो में सवार होकर आगे अगवानपुर सहरसा की तरफ भाग गये. इस घटना की जानकारी पीड़ित कर्मी द्वारा बिहरा पुलिस को दी गयी.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर बिहरा पुलिस ने पीड़ित कर्मी से जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version