मुजफ्फरपुर (कांटी): नया चौक के पास स्थित श्री बाला जी अलंकार ज्वेलर्स दुकान के सामने से दुकानदार के बाइक की डिक्की से गुरुवार की देर शाम बदमाशों लाखों रुपये के आभूषण उड़ा लिये. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
बताया जाता है कि घटना के समय दुकानदार दुकान बंद कर दूध लेने चला गया था.वापस आने के बाद डिक्की टूटा देखा दुकानदार शोर मचाने लगा. शोर सुन आसपास के दुकानदार वहां इकट्ठे हो गए. आभूषण कारोबारी ने बताया कि दुकान बंद करने से पहले वह लाखों का जेवर बाइक की डिक्की में रखा था. सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार पहुंचे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की.
बता दें कि दो महीने के अंदर चार ज्वेलर्स को निशाना बनाने की घटना कांटी में हो चुकी है. बीते 2 नवंबर को प्रखंड चौक के पास स्थित धनलक्ष्मी ज्वेलर्स और सुप्रिया आभूषण से चोरों ने पीछे से दुकान का दीवार तोड़ लगभग 13 लाख के आभूषण चोरी कर ली थी. जबकि 16 नवंबर अनुकूल चंद्र ज्वेलर्स दुकान के दीवार को रात में चोरों ने तोड़ दिया था. परंतु टूटी दीवार के सामने तिजोरी आ जाने से चोर चोरी में असफल रहे थे. कुछ माह पूर्व ही चोरों ने इस दुकान से भी लाखों की जेवर ले उड़े थे.
तीसरी घटना पिछले माह के नौ दिसंबर को घटित हुई थी, जिसमें आर्यन अलंकार ज्वेलर्स के दुकानदार की बाइक के डिक्की से दो बाइक सवार उचक्के आभूषण ले उड़े थे. दुकानदार के अनुसार डिक्की में लगभग 4.5 लाख के आभूषण ग्राहक को देने के लिए लाया था. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया था. परंतु दोनों युवकों में से पुलिस किसी को भी गिरफ्तार करने में असफल रही थी.