Loading election data...

पटना में अटल पथ पर इनकम टैक्स ऑफिसर के जेब से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, जाते-जाते कहा- थैक्यू अंकल

Patna crime: पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत अटल पथ पर बेखौफ बाइक सवार बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी के जेब से मोबाइल निकालकर बड़े आराम से चलते बने. हैरत की बात यह है कि मोबाइल छिनकर भागने के दौरान बदमाश अधिकारी को थैंक्यू बोल गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 1:26 AM

Patna: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस अपराध के आंकड़ों को लेकर भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत अटल पथ का है. यहां बेखौफ बाइक सवार बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी के जेब से मोबाइल निकालकर बड़े आराम से चलते बने. हैरत की बात यह है कि मोबाइल छिनकर भागने के दौरान बदमाश अधिकारी को थैंक्यू बोल गये.

बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि बदमाश इनकम टैक्स इंस्पेक्टर विकास कुमार का मोबाइल लेकर भगे हैं. विकास कुमार मूल रूप से दानापुर कैंट के रहने वाले हैं और अपनी स्कूटी से आयकर गोलबंर स्थित कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान उनके पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और शर्ट के पॉकेट में रहे मोबाइल फोन को लेकर भाग गये.

बीते दिनों P&M मॉल के पास हुई थी वारदात

गौरतलब है कि पटना में इन दिनों छिनतई की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 15 नवंबर की शाम को पटना के इंडस्ट्रियल इलाके में पी एंड मॉल के पास पूर्व सांसद आर के सिन्हा के घर के बगल में एक लड़की फोन से बात करते हुए जा रही थी. तभी इंडस्ट्रियल इलाके की तरफ से स्कूटी पर सवार होकर 2 लड़के लड़की के पास पहुंचे. लड़की कुछ समझ पाती तब तक स्कूटी पर पीछे बैठे लड़के ने लड़की से उसको फोन झपट कर भागने लगे थे. हालांकि लड़की ने जब हो-हल्ला करना शुरू किया तो, पूर्व सांसद के गेट पर मौजूद कुछ सुरक्षा कर्मियों आरोपी को पकड़ लिया था.

बढ़ रहे आपराधिक वारदात

इससे पूर्व पटना से सटे मसौढ़ी में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना सौढ़ी थाना क्षेत्र के डोरी पर गांव का है. जानकारी के मुताबिक चार की संख्या में चोर एक घर में चोरी की नियत से घुसे थे. इसी दौरान लोगों ने आरोपी को घर में घुसते देख लिया. तीन अन्य भागने में सफल रहे. लेकिन एक आरोपी को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version