अररिया : नरपतगंज में पुलिस टीम पर लगातार हमला होने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस टीम गुरुवार की संध्या घूरना थाना की पथराहा पंचायत के नड़हौआ गांव में भूमि विवाद की जांच करने पहुंची थी. इस दौरान घूरना ओपी अध्यक्ष राजनंदनी व उनकी टीम को उपद्रवियों ने घेर कर जमकर पीटा.
उपद्रवियों ने होमगार्ड जवान को घर में बंद कर उससे राइफल छीनने का भी प्रयास किया. इधर, एसपी के संज्ञान के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी भूमि विवाद को लेकर एक आवेदन की जांच करने पहुंची थीं. मौके पर गांव के युवा क्रिकेट मैच खेल रहे थे. क्रिकेट मैच में एक अंतर जिला अपराधी सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहर निवासी मो नेहाल पिता मो सिकंदर भी खेल रहा था. पुलिस को देख कर अंतर जिला अपराधी मो. निहाल भागने लगा.
पुलिस को शक हुआ, तो खदेड़ कर अपराधी को पकड़ लिया. इतने में ही चारों तरफ से थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम को क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने घेर लिया व बैट-बल्ला से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इधर उपद्रवियों के हल्ला करने पर गांव से लाठी-डंडे लेकर अन्य लोगों ने भी पुलिस के साथ मारपीट की.
घटना के बारे में अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. इस मामले में सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.