18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में महिला का झाड़-फूंक कर रहे ओझा को बदमाशों ने सिर में मारी गोली, जानें क्या है मामला

Bihar crime news: खगड़िया में रविवार की देर शाम बदमाशों ने महिला का झाड़-फूंक कर रहे एक ओझा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

पसराहा (खगड़िया): अपराधियों ने रविवार की देर शाम झाड़-फूंक करनेवाले ओझा की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना पसराहा थाना क्षेत्र के जमालपुर भरतखंड सड़क के झंझरा पेट्रोल पंप के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के धमहरा बलकुंडा के प्रमोद मल्लिक पिता भज्जन मल्लिक के रूप में हुई है.

रिश्तेदार के घर आया था प्रमोद मल्लिक

मृतक अपने रिश्तेदार के घर आये थे. अपराधियों ने पंप के पास गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रमोद मल्लिक की दूसरी शादी पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा गांव में एक विधवा से हुई थी. प्रमोद मल्लिक झाड-फूंक करते थे. झार-फूंक करने रविवार की शाम झंझरा पेट्रोल पंप के पास आये थे.

दूसरी शादी व झाड़-फूंक से नाराज थे लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ओझा पसराहा थाना क्षेत्र के क़मरी निवासी एक महिला का झाड़-फूंक कर रहे थे. इसी दौरान एक हथियार से लैस अपराधी ने प्रमोद मल्लिक के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही प्रमोद मल्लिक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रमोद मल्लिक की दूसरी शादी व झाड़-फूंक से कुछ लोग नाराज थे.

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू है. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें