Bihar crime: भागलपुर-: नवगछिया बस स्टैंड के किरानी रमेश कुमार उर्फ दुखन यादव के पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा (30) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना एनएच-31 स्थित लक्ष्मी होटल के पास लक्ष्मीपुर जानेवाली सड़क पर की है. गोली लगने के बाद घायल राजा को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राजाराम के दायें हाथ और बायीं ओर सीने में गोली लगी थी. देर शाम पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार और एसएचओ इंस्पेक्टर भरत भूषण ने अस्पताल और घटनास्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात की. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
राजाराम यादव ऑटो चलाता था. वह लक्ष्मी होटल के पास सवारी लोड कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच-31 के ठीक बगल में लक्ष्मीपुर जानेवाली सड़क पर शाम लगभग चार बजे राजाराम खड़ा था. आसपास एक-दो ऑटो खड़े थे. इसी बीच एकाएक एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आ धमके. बाइक से दो अपराधी उतरे. दोनों के हाथ में पिस्तौल था. जब तक राजाराम कुछ समझ पाता तब तक एक अपराधी उसके काफी नजदीक आ गया और राजाराम पर गोली चला दी. राजाराम ने गोली से बचने के लिए हाथ को आगे किया. अपराधी की गोली राजाराम के दायीं हाथ को चीरते हुए सीने में बायीं तरफ जा लगी. गोली लगने के बाद राजाराम लक्ष्मीपुर रोड की तरफ भागा. 50 मीटर दूर जाते ही वह जमीन पर गिर गया.
अपराधी राजाराम को और गोली मारने की फिराक में थे, लेकिन सड़क पर काफी आवाजाही थी और लक्ष्मीपुर रोड पर दोनों ओर दुकानें खुली थी. अपराधियों ने राजाराम का पीछा किया, लेकिन गोली नहीं मार सके. वे लक्ष्मीपुर की ओर भाग गये.
घटना में नया टोला के सौरभ नामक युवक का नाम सामने आ रहा है. सौरभ करीब चार माह पहले जेल से बाहर आया है. एक मामले में करीब एक वर्ष पहले वह पकड़ा गया था. परिजनों का कहना है कि सौरभ को लगता था कि उसके जेल जाने की वजह राजाराम ही है. इस कारण वह राजाराम की हत्या की फिराक में रहता था. राजाराम का पत्नी से भी विवाद चल रहा था. दोनों का तलाक हो चुका था. वहीं गोसाईंगांव के दया नाम के व्यक्ति पर भी परिजनों को संदेह है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं को ध्यान में रख अनुसंधान कर रही है.
पुराने विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है. परिजनों के बयान का इंतजार है. हर हालत में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया