पटना में बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार को गोली मारकर घायल किया,अस्पताल में चल रहा उपचार

Bihar crime: पटना के बिहटा में देर रात बदमाशों ने एक पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस घटना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पास से निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 11:07 AM

पटना: बिहार में अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है, ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के अमर गांव के पास की है, यहां एक दैनिक अखबार के संवाददाता रवि शंकर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग की. इस घटना में पत्रकार रवि शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल पत्रकार को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

5-6 चक्र गोलीबारी की

जानकारी के मुताबिक पत्रकार रवि शंकर सोमवार की देर रात एक पार्टी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक सामने आकर गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में एक गोली पत्रकार के जांघ में लगी है, जबकि दूसरी गोली शरीर को छूते हुए निकल गई है. बदमाशों ने एक के बाद एक कुल 5-6 चक्र गोलीबारी की थी.

बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया

घटना के बारे में पत्रकार रवि शंकर ने बताया कि दो बदमाशों ने लगभग 5-6 चक्र गोलीबारी की. एक गोली उनके जांघ में लगी है, जबकि दूसरी गोली उनके शरीर को छूते हुए निकल गई. बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. जिस वजह से वे उनको पहचान नहीं सके. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बारीकी से मामले की छानबीन की. घायल पत्रकार से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version