22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, DGP आरएस भट्टी को दी खुली चुनौती

वैशाली के हाजीपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

वैशाली: बिहार में आपराधिक वारदातों को लेकर बिहार पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ताजा मामला वैशाली का है. यहां सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर हरौली चौक के नजदीक एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर अपराधियों ने लगभग 250 ग्राम सोना और एक लाख रुपये लूट लिये. घायल व्यवसायी राजकुमार सोनी को परिजनों और स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में व्यवसायी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल भिजवाया

पीड़ित कारोबारी की पहचान हरौली गांव निवासी उमेश प्रसाद साह के 33 वर्षीय बेटे राज कुमार के रूप में हुई है. वारदात के बाद बदमाश मौके से हाथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल कारोबारी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के मुताबिक अपराधी एक बैग में रखा लगभग 250 ग्राम सोना और दिन भर की खरीद-बिक्री के एक लाख रुपये लेकर भागने लगे. भागते समय एक अपराधी को व्यवसायी ने पकड़ लिया. यह देख अपराधियों ने दो राउंड गोली चला दी.

छानबीन में जुटी पुलिस

मामले की सूचना मिलने के फौरन बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है. जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी अपनी ज्वेलर्स की दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और कारोबारी से लूटपाट करने लगे. वहीं, जब कारोबारी ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार कर घायल कर दिया.

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि लूटपाट की बात सामने आ रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. अभी घायल कारोबारी का उपचार जारी है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें