Loading election data...

पटना में सचिवालय के पास पेंट कारोबारी से बदमाशों ने छीन लिया 1.90 लाख रुपये से भरा बैग

इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है और न ही छीना गया रुपया बरामद किया जा सका है. कारोबारी की पेंट की दुकान संपतचक में स्थित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 5:57 PM

पटना. सचिवालय थाने के भिखारी ठाकुर पुल के नीचे बाइक सवार दो बदमाशों ने पेंट कारोबारी से 1.90 लाख से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गये. बैग छीनने के क्रम में बदमाशों ने झटका दिया तो कारोबारी चलती बाइक से नीचे सड़क पर आ गिरे और उन्हें काफी चोटें आयी है. बदमाश पेंट कारोबारी की दशा देकर मुस्कुराते हुए वहां से निकल गये.

घटना के बाद कारोबारी वहां से बगल में ही स्थित सचिवालय थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. लेकिन इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है और न ही छीना गया रुपया बरामद किया जा सका है. कारोबारी की पेंट की दुकान संपतचक में स्थित है.

बैंक ऑफ इंडिया सोन भवन से रकम निकाल कर जा रहे थे चितकोहरा की ओर

जानकारी के अनुसार, पेंट कारोबारी ने सोमवार को करीब 1.30 बजे सोन भवन स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 1.90 लाख की निकासी की थी और फिर अपनी बाइक से चितकोहरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान वे आरओबी पर चढ़े और भिखारी ठाकुर पुल पर होते हुए नीचे गोलंबर के पास पहुंचे.

इसी बीच उनका बैंक से ही पीछा करते हुए आ रहे दो बदमाशों ने चलती गाड़ी में उनके गर्दन में लगे बैग को झटके से छीन लिया. जिसके कारण कारोबारी की बाइक असंतुलित हो गयी और सड़क पर गिर गये. जिसके कारण उनके हाथ-पांव व सिर में काफी चोटें आयी है. इसके बाद वे सचिवालय थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी.

सचिवालय थाने के सामने छीन लिया था महिला कर्मी का मोबाइल फोन

कुछ दिन पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने सचिवालय थाने के सामने से सचिवालय के महिला कर्मी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये थे. इस मामले में सचिवालय थानाध्यक्ष पर महिला कर्मी से बदतमीजी करने का भी आरोप लगा था. लेकिन इस मामले में न तो मोबाइल फोन बरामद हो पाया और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो पायी.

Next Article

Exit mobile version