पटना में स्नैचिंग की दो दिन में एक जैसी दो घटनाएं, 80 साल की महिला को धक्का देकर छीन लिए चेन और लॉकेट
सविता देवी का नाती के स्कूल की बस धनुष पुल से नीचे आकर रुकती है और वह प्रतिदिन उसे लाने के लिए जाती हैं. नाती को रिसीव करने के बाद वह पैदल ही अपार्टमेंट के पास पहुंचीं, वैसे ही दो बदमाशों ने उन्हें सड़क पर पटक कर सोने की चेन व लॉकेट छीन लिया.
पटना. बहादुरपुर थाने के राजेंद्रनगर टर्मिनल यार्ड के पास शीश महल अपार्टमेंट के नीचे गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने 80 वर्षीया बुजुर्ग महिला सविता देवी से मारपीट की और उन्हें सड़क पर पटक कर साेने की चेन और डायमंड का लॉकेट छीन कर फरार हो गये. महिला शीश महल अपार्टमेंट के फ्लैट वन डी की रहने वाली हैं. छीने गये सोने की चेन व डायमंड के लॉकेट की कीमत 2.50 लाख रुपये है.
नाती को लेकर अपार्टमेंट की ओर लौट रही थी महिला
बताया जाता है कि सविता देवी अपने नाती को लेकर अपार्टमेंट की ओर लौट रही थी. इसी दौरान अपार्टमेंट के नीचे घटना हुई. इसमें बुजुर्ग महिला को काफी चोटें भी आयी हैं. सविता की बेटी डाॅ निभा वैशाली के राघाेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं, जबकि उनका दामाद डाॅ कमल नारायण रांची के रिम्स में शिशु राेग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं. सविता देवी की समधिन अर्चना सिंह फतुहा में सब इंस्पेक्टर हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा, जिसमें दाेनाें बाइक सवार बदमाशों के फोटो पुलिस को हाथ लगे हैं. दोनों ही बदमाश बिना हेलमेट के थे.
प्रतिदिन नाती को धनुष पुल के पास से लाने जाती हैं सविता देवी
सविता देवी का नाती के स्कूल की बस धनुष पुल से नीचे आकर रुकती है और वह प्रतिदिन उसे लाने के लिए जाती हैं. नाती को रिसीव करने के बाद वह पैदल ही अपार्टमेंट के पास पहुंचीं, वैसे ही दो बदमाशों ने उन्हें सड़क पर पटक कर सोने की चेन व लॉकेट छीन लिया. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि दोनों बदमाश कई दिनों से सविता देवी के पीछे लगे थे. बुधवार को भी बदमाशों ने गर्दनीबाग थाने के सत्या गैस एजेंसी के पास महिला पिंकी देवी काे बीच सड़क पर पटक कर उनके साने की चेन छीन ली थी. लेकिन इस मामले में किसी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है.