पटना में शौचालय जा रही युवती के साथ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की, कपड़े फाड़े

पटना के गर्दनीबाग थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया है. उसके कपड़े फाड़ दिये, जब शोर मचाया तो उसकी मां मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद मनचलों ने मारपीट शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2022 11:40 PM

पटना: गर्दनीबाग थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया है. उसके कपड़े फाड़ दिये, जब शोर मचाया तो उसकी मां मौके पर पहुंच गयी. बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में मां का हाथ कट गया.

पीड़िता ने इन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की

इस संबंध में पीड़िता ने राहुल, छाेटू, पवन कुमार, विजय विकास कुमार, छाेटू आदि के खिलाफ मारपीट, याैन उत्पीड़न के साथ ही इज्जत लूटने का प्रयास करने का केस दर्ज करा दिया है. साथ ही इन लाेगाें पर धमकी देने, केस वापस करने का भी आरोप लगाया.

आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

पुलिस आरोपितों काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. पीड़िता पुलिस को बताया कि वह शाैचालय के लिए जा रही थी. इसी दाैरान इन लाेगाें ने उसे पकड़ लिया. मारपीट करने लगे और फिर कपड़े फाड़ दिया. वह वहां से भागने लगी. फिर उसका इज्जत लूटने का प्रयास करने लगे.

बिहार में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

बता दें कि बिहार में NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक हत्‍या के मामले में बिहार देश का दूसरा खतरनाक राज्‍य है. बिहार पुलिस पर हमले में भी अव्‍वल आगे है. देश में जमीन के लिए सबसे अधिक झगड़ा-फसाद बिहार में होता है. इसके अलावा पारिवारिक विवाद के मामले में भी बिहार देश में सबसे आगे है.

Next Article

Exit mobile version