11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की को छेड़ रहे मनचलों को रोकना मुखिया पति को पड़ा भारी, बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट

Bihar crime: बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पूजा पंडाल से घर जा रहे मुखिया पति समेत तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस घटना में मुखिया पति धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.

बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने पूजा पंडाल से घर जा रहे मुखिया पति समेत तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस घटना में मुखियापति धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि, उनके चाचा राजेश सिंह और भतीजा सरोज सिंह को इलाज के लिए बक्सर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धर्मेंद्र सिंह खुटहा पंचायत के मुखिया रहे थे, जबकि अभी उनकी पत्नी खुशबू देवी पंचायत की मुखिया हैं. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल

बताया जाता है कि बुधवार की रात पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह अपने घर के पास बने दुर्गा पूजा पंडाल पर मौजूद थे. इसी बीच उनके घर का सदस्य सरोज कुमार घर जा रहा था. इसी दौरान बांसवाड़ी में घात लगाये अपराधियों ने सरोज को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही धर्मेंद्र और उनके चाचा राजेश कुमार वहां पहुंचे तो अपराधियों ने दोनों पर गोलियों की बौछार कर दी. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक गोलियां चलायी गयीं, जिसमें 20 से 25 गोली धर्मेंद्र सिंह को लगी और वह वहीं पर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए बक्सर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व मुखिया को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, नगर थाना, औद्योगिक थाना, नया भोजपुर ओपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव के लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह का गांव के कुछ लोगों से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं कई लोगों का कहना है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि कुछ लड़के किसी लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे. इसी का विरोध करने पर गोली मारी गयी है. हालांकि, पुलिस तीनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. बहुत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें