Loading election data...

मिस यूनिवर्स बिहार बनीं काजल सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व…

Miss Universe Competition: मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार की बेटी काजल रानी का चयन हुआ है. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था, जिसमें काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई.

By Abhinandan Pandey | August 12, 2024 8:44 PM
an image

Miss Universe Competition: मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार की बेटी काजल रानी (Miss Universe Bihar Kajal Rani) का चयन हुआ है. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था, जिसमें काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई. अब दिल्ली में होने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में वे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काजल को शुभकामनाएं दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधान पार्षद संजय गांधी, मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

मिस यूनिवर्स बिहार बनीं काजल सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व… 3

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे बिहार के ये छः शिक्षक, पांच सितंबर को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित…

पटना निफ्ट कैंपस में रखा गया था ऑडिशन

बता दें कि पूर्व में भारत के तरफ से सुष्मिता सेन, लारा दत्ता भी टाइटल जीतकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. जानकारी के मुताबिक पहली बार बिहार मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ऑफिशियल स्टेट ऑडिशन की मेजबानी कर रहा है. पटना के निफ्ट कैंपस ऑडिशन रखा गया था, जिसमे काजल रानी के सिर जीत का ताज सजा. अब मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधत्व करेंगी जहां प्रत्येक राज्य के प्रतियोगी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: 11 अगस्त 1942: बिहार के जब सात नौजवान पुलिस की गोलियाें से हो गए थे शहीद, पढ़िए उनकी पराक्रम की कहानी…

मिस यूनिवर्स इंडिया में प्रत्येक राज्य की प्रतियोगी लेंगी हिस्सा

मिस यूनिवर्स इंडिया में प्रत्येक राज्य से प्रतियोगी जाएंगी और इनके बीच मिस वर्ल्ड के लिए मुकाबला होगा. जो जीतेंगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जहां तमाम देश की सुंदरियां मौजूद रहेंगी और एक दूसरे को टक्कर देंगी.

Exit mobile version