Missed Call Love Story: कहते हैं प्यार में समझदार लोगों की बुद्धि भी विसर्जित हो जाती है. ऐसा ही वाकया कटिहार से सामने आया है. कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड की एक लड़की घर से मैट्रिक परीक्षा देने निकली. परीक्षा के दौरान लड़की ने प्रेमी से शादी रचा ली. खबर सामने आते ही सनसनी फैल गई. घरवाले लड़की के कदम से नाराज हैं. लड़का और लड़की पक्ष में तनाव की खबर भी आई है.
Also Read: मैट्रिक की परीक्षा के दौरान पत्नी बनी मां, पति ने बच्चे का नाम रखा ‘इम्तिहान’
परीक्षा के दौरान शादी करने वाली लड़की को फैसले पर पछतावा नहीं है. उसका कहना है कि ‘उसे लव के एग्जाम में पास होने की चिंता है. प्रेमी से शादी करके उसने प्यार की परीक्षा पास कर ली है. अब, मैट्रिक की परीक्षा अगले साल दे दूंगी.’ घरवालों का कहना है लड़की ने गलत फैसले से अपनी जिंदगी का एक साल बर्बाद किया है. पुलिस की मानें तो दोनों बालिग हैं. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी भी की है.
Also Read: कड़े नियमों के बावजूद बैंक में सीलबंद लिफाफे से कैसे लीक हुआ मैट्रिक का पेपर? जानें स्टेट बैंक में क्यों सुरक्षित माना जाता है परीक्षा प्रश्न-पत्र…
लड़की मैट्रिक की परीक्षा देने मनिहारी प्रखंड पहुंची थी. प्रेमी भी पीछे से पहुंच गया. शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने दोनों को बंद कमरे में पकड़ा और हंगामा करने लगे. खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले आई. बाद में दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई. लड़की के मुताबिक मिस्ड कॉल से दोनों में प्यार हुआ. दोनों पांच साल से रिश्ते में हैं. आखिर में परीक्षा के दौरान शादी का फैसला लिया है.