बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक लड़की अचानक 5 साल पहले लापता हो गयी थी. उसके लापता होने पर पिता ने पुलिस के पास जाकर मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस ने युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया था. पांच साल से पुलिस इस केस की फाइल ढो रही थी लेकिन अब अचानक लापता युवती का पता चल गया. युवती दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गयी है और ट्रेनिंग ले रही है.
बोचहां थाने में केस की समीक्षा की जा रही थी. इस दौरान एक मामला अपहरण केस का सामने आया. सोमवार को युवती निशा कुमारी बोचहां थाना पहुंची. जहां पुलिस ने कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया. 13 जून 2018 को बोचहां थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का केस सामने आया था. मामला माहपुर गांव का था. तब लापता हुई लड़की 16 साल की थी. अब जब उसका पता चल गया तो वो 21 साल की हो गयी है.
थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि केस के बारे में आइओ ने जानकारी जुटाई तो जांच में पता चला कि लड़की दिल्ली पुलिस में अंडर ट्रेनिंग कांस्टेबल के रूप में कार्य कर रही है. इसके बाद लड़की से संपर्क किया गया. उसने बयान दर्ज करा लिया है.
बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाया था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया है. जब वह पूछताछ करने लगे तो तीन आरोपितों ने दरवाजे पर आकर धमकी दी और हंगामा किया. कहा कि लड़की को भूल जाओ नहीं तो परिवार को साफ कर देंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वो शादी नहीं करना चाहती थी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए भागकर दिल्ली आ गयी थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan