Loading election data...

डेढ़ माह से लापता कारोबारी मिले नहीं, तीन दिन से बीएओ गायब, पटना पुलिस चला रही है अंधेरे में तीर

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में सीसीटीवी व सीडीआर तो निकाला लेकिन परिणाम शून्य निकला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2021 9:40 AM

पटना . डेढ़ महीने से लापता चावल कारोबारी दो भाइयों का पटना पुलिस अबतक नहीं पता लगा पायी है. इधर कंकड़बाग के बीएओ (ब्लॉक कृषि पदाधिकारी) भी तीन दिनों से गायब हैं.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में सीसीटीवी व सीडीआर तो निकाला लेकिन परिणाम शून्य निकला.

दोनों ही परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है. उधर चावल कारोबारी के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है.

आखिरी बार गुमटी पर बैठ कर चाय पीये थे बीएओ

मसौढ़ी में तैनात प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार आखिरी बार मसौढ़ी स्टेशन से सटी एक गुमटी पर चाय पीते दिखे हैं, लेकिन इसके बाद वह कहां गये, यह पता नहीं चल सका है.

मसौढ़ी पुलिस ने बुधवार को स्टेशन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा. थानाध्यक्ष शुभम आर्या ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो में एक गुमटी पर चाय पीते दिखे हैं, लेकिन इसके बाद वे नहीं दिखे हैं.

आखिरी बार गोलू ने किया था फोन

कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की पत्नी ने बताया कि आखिरी बार उनके फोन पर मसौढ़ी के किसी खाद्य दुकानदार गोलू नाम के व्यक्ति का आया था.

इसके बाद उसी से मिलने की बात भी सामने आयी है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोलू के घर जाकर पूछताछ भी की है.

चावल कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चावल कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मुख्यालय से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक पत्र लिख कर गुहार लगाने के बाद भी अबतक चावल कारोबारी दोनों भाइयों का पता नहीं चल सका है.

चावल कारोबारी के परिजन मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे हैं. भाई रमण गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मिल पाया है. उनसे मिल कर अपना दर्द बयां करेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version