11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में तालाब से मिला लापता महिला का शव, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या करने का आरोप

पिछले दो दिनों से लापता महिला का शव गुरुवार की सुबह तालाब से बरामद हुआ है. सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में तालाब से महिला का शव मिलने के बाद इलाके के लोग तालाब के पास जुट गये.

मुजफ्फरपुर. पिछले दो दिनों से लापता महिला का शव गुरुवार की सुबह तालाब से बरामद हुआ है. सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में तालाब से महिला का शव मिलने के बाद इलाके के लोग तालाब के पास जुट गये. लोगों की भारी भीड़ के बीच पुलिस मौके पहुंची. मृतका की पहचान गन्नीपुर बेझा गांव निवासी मो. अली हुसैन की पत्नी गुड़िया खातून के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गुड़िया पिछले दो दिनों से थी लापता 

बताया जा रहा है कि गुड़िया पिछले दो दिनों से अपने घर से अचानक लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच, गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गुड़िया का शव गांव के बाहर स्थित पोखर में तैरता हुआ पाया. शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा. परिजनों ने आशंका जतायी है कि महिला की मौत डूबने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गयी है. हत्या के बाद उसके शव को तालाब में फेंक दिया है.

पुलिस कर रही जांच 

परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को तालाब से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वालों ने मृतका के पति और उसके ससुराल वालों पर हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो दो दिन पहले ही गुड़िया का पति हैदराबाद से घर आया था और उसके बाद से ही गुड़िया अचानक लापता हो गयी थी. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें