‘मिशन 2024‘ के तहत विपक्षी एकजुटता के लिए निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. वहीं, आज उन्होंने वाम दलों को समेटने के लिए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव डी. राजा से मिले. इस दौरान उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि नीतीश आज कुछ अन्य दलों के नेताओं से भी मिल सकते हैं.
नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजूट करने की कोशिशों का असर अब दिखने लगा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से एकमत होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नीतीश कुमार का साथ देने पर सहमति दे दी है. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ में थे. केजरीवाल ने कहा कि हमलोग केंद्र में काबिज मोदी सरकार को हटाने के लिए एकजुट हुए हैं. आने वाले समय में फिर मिलेंगे और आगे की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.
Also Read: लैंड फॉर जॉब: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, आज चंदा यादव से ईडी कर रही पूछताछ, जानें अपडेट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकत भी सफल रही. उनकी बैठक में तय हुआ कि बिहार के सीएम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. वो आने वाले समय में सामान्य विचारधारा वाले पार्टियों से मिलकर उनके साथ बात करेंगे और एक मंच पर आने के लिए प्रेरित करेंगे. राहुल गांधी ने कहा हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करें, ताकि हम मिलकर मोदी सरकार के सत्ता से बेदखल कर सकें. बता दें कि विपक्ष की एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार तीन दिनों के प्रवास पर दिल्ली में हैं. उनके आज शाम वापस बिहार आने की संभावना है.