मिशन 2024: अमित शाह 2 अप्रैल को फिर आ रहे हैं बिहार, इन दो जगहों पर हो सकती है जनसभाएं

भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. बिहार भाजपा की ओर से इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. भाजपा के एक बड़े नेता ने अमित शाह के बिहार आने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अगले माह बिहार आयेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 7:31 PM

पटना. भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. बिहार भाजपा की ओर से इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. भाजपा के एक बड़े नेता ने अमित शाह के बिहार आने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अगले माह बिहार आयेंगे. इस बार भी अमित शाह दो जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पहले शाह 25 फरवरी को बिहार दौरा कर चुके हैं. तब भी गृह मंत्री ने चंपारण और पटना में जन सभा को संबोधित किया था. बिहार में गठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का ये चौथा बिहार दौरा होगा.

इन दो जगहों पर हो सकती है जनसभा 

अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा संगठन स्तर पर तैयारी में जुटी है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री शाह 2 अप्रैल को बिहार आयेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन अमित शाह का 2 अप्रैल को बिहार आने का कार्यक्रम तैयार हो रहा है. सूत्रों की माने तो अमित शाह दो अप्रैल को नवादा और सासाराम में जनसभा करेंगे. साथ ही वो उस इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे.

25 फरवरी को बिहार दौरे पर थे अमित शाह

अमित शाह इसके पहले 25 फरवरी को बिहार दौरे पर थे. गृहमंत्री शाह ने पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया में रैली कर बिहार में भाजपा के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का शंखनाद किया था. इसके बाद उन्होंने पटना के बापू सभागार में किसान-मजबूर समागम में शामिल होकर किसानों को संबोधित किया था. अमित शाह ने अपने भाषण में नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि नीतीश जी ने अगर वादा किया है तो तारीख बताएं कि तेजस्वी को कब मुख्यमंत्री बनाएंगे.

Next Article

Exit mobile version