17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission Admission: 20नवंबर तक जारी होगा एलकेजी में एडमिशन का नोटिफिकेशन, जानें किस स्कूल में कितना है सीट

Mission Admission: पटना के अधिकतर स्कू लों में नवंबर के तीसरे सप्ताह से नये सत्र 2023-24 में एलकेजी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. स्कूल की वेबसाइट के अलावा एडमिशन से जुड़े अपडेट नोटिस बोर्ड पर भी लगाये जायेंगे.

Mission Admission: पटना के अधिकतर स्कूलों में नवंबर के तीसरे सप्ताह से नये सत्र 2023-24 में एलकेजी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. स्कूल की वेबसाइट के अलावा एडमिशन से जुड़े अपडेट नोटिस बोर्ड पर भी लगाये जायेंगे. शहर के अलग-अलग स्कूलों में सीटों के अनुसार ही एडमिशन लिया जायेगा. शहर के कई ऐसे मिशनरी स्कूल हैं, जिन में बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावकों को साल भर इंतजार रहता है. एडमिशन के समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी मांगे जाते हैं, जिन्हें अभी से तैयार रखने से एडमिशन के समय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इन कागजात की होगी जरूरत

जरूर कागजात में बच्चों का आधार कार्ड, इम्यूनाइजेशन सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट और फैमिली फोटोग्राफ शामिल हैं. बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम से बना होना चाहिए. इसके साथ ही अलग-अलग स्कूलों में एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र सीमा भी तय की जाती है और उसी आधार पर एडमिशन फॉर्म दिया जाता है. इसके साथ ही, बच्चों को एडमिशन देने में बच्चे के घर से स्कूल की दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा. कई आधार पर प्वाइंट बनाकर बच्चों को एडमिशन के लिए कॉल किया जाएगा. ऐसे में अभिभावक अगर अपने घर के पास के स्कूल में नामाकंन की कोशिश करेंगे तो आसानी से नामाकंन मिलने की संभावना है.

इन स्कूलों में इतने सीटों पर होगा दाखिला

स्कूल सीट उम्र

संत जेवि यर्स हाइस्कूल 210 3.6-4.6 साल

संत माइकल हाइस्कूल 240 3.6-4.6 साल

कार्मे ल हाइस्कूल 220 3-4 साल

लोयोला माउंटेसरी 210 3.6- 4.6 साल

डॉन बॉस्को एकेडमी 210 3-4 साल

मेरी वार्ड किंडरगार्टेन 240 4 साल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें