बिहार में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए इस दिन शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष, निकाली गई जागरूकता रैली

इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को जहानाबाद में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली सदर अस्पताल के भवन से निकाली गई जो मुख्य मार्ग होते हुए पुनः सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गई.

By Anand Shekhar | September 9, 2023 9:47 PM

मिशन इंद्रधनुष: बिहार में बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण अब बेहद आसान, ऑनलाइन तरीका जानिए

बिहार में आगामी 11 सितंबर से चलाई जाने वाले सघन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को जहानाबाद में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली सदर अस्पताल के भवन से निकाली गई जो मुख्य मार्ग होते हुए पुनः सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गई. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, डीआइओ डॉ प्रमोद कुमार, यूनिसेफ के रुद्र कुमार और नियम के प्राचार्य महेश हेरोमत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. रैली में जीएनएम की छात्राएं शामिल थीं, जो हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए लोगों को अपने बच्चों का टीकाकरण करने के लिए प्रेरित कर रही थी. रैली में जीएनएम की छात्राओं ने टीकाकरण से संबंधित नारे भी लगाये. वे लोग टीकाकरण करना है, 12 बीमारियों से अपने बच्चों को बचाना है सहित कई नारे लगा रहे थे.

जिले में इंद्रधनुष सघन टीकाकरण अभियान आगामी 11 सितंबर से चलाया जायेगा. यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा. सघन इंद्रधनुष टीकाकरण पांच कार्यक्रम के तहत यह पहले चरण का अभियान है. कोविड या किसी अन्य कारणों से जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, टीकाकरण से वंचित है या टीकाकरण का कोई डोज छूटा हुआ है, ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण का पूरा कोर्स का डोज दिया जाएगा, ताकि छूटे हुए बच्चों को फिर से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जा सके. इसी के लिए सरकार के द्वारा सघन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया है. इसके साथ ही साथ वैसी गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा जिन्हें किसी कारण से टीके नहीं पड़े हैं.

जिले में ऐसे 4065 बच्चे और 1031 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है. इन्हीं लोगों को आगामी 11 सितंबर से टीके दिए जाने हैं. जिले में नियमित टीकाकरण पूर्व की भांति ही चलता रहेगा. यह कार्यक्रम केवल टीकाकरण से वंचित बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version