9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बेतिया के एमजेके कॉलेज में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला, 194 ओमएआर सीट गायब

Bihar News: केंद्रीय चयन पर्षद के पत्र के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है. 194 ओएमआर सीट का गायब होना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. सवाल यह है कि जब परीक्षा 27 मार्च को हुई थी तो यह जानकारी होने में इतना दिन कैसे लग गया.

बेतिया जिले में बीते 27 मार्च को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़झाला उजागर हुई है. सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से भेजे गये ओएमआर सीट में से 194 सीट गायब पाये गये हैं. आरोप है कि कि परीक्षा केंद्र की ओर से वापस भेजे गये पैकेट में 194 ओएमआर सीट कम पाये गये हैं. जबकि कॉलेज प्रशासन ने सभी सीट को वापस भेजने और उसकी रिसीविंग होने का दावा किया है. ऐसे में 194 सीट का रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने का मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. मामले में केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से संबंधित नोडल पदाधिकारी को पत्र भेजकर गायब हुए ओएमआर सीट की मांग की गई है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से भेजे गये पत्र के बाद यहां प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

केंद्राधीक्षक बोले मेरे पास रिसीविंग-उपर से ही हुई है गड़बड़ी

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने एमजेके कालेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य को पत्र भेजकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. माना जा रहा है कि यदि गायब ओएमआर सीट प्राप्त नहीं होते है तो कई अधिकारी, मजिस्ट्रेट व वीक्षक कार्रवाइ की जद में फंस सकते हैं. फिलहाल केंद्रीय चयन पर्षद के पत्र के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है. 194 ओएमआर सीट का गायब होना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. सवाल यह है कि जब परीक्षा 27 मार्च को हुई थी तो यह जानकारी होने में इतना दिन कैसे लग गया. साथ में यह भी सवाल है कि परीक्षा समाप्ति के बाद क्या केंद्र पर सीट का मिलान नहीं कराया गया था. ऐसे में यह मामला पेचींदा होता जा रहा है.

27 मार्च को हुई थी परीक्षा, 1320 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

जानकारी के अनुसार एमजेके कालेज परीक्षा केंद्र पर विगत 27 मार्च को आयोजित होनेवाले सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 24 सीट वाले 56 पैकेट ओएमआर सीट एवं क्यूबी भेजा गया था. यहां 1320 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने वाले थे. परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्राधीक्षक द्वारा पैकेट पर्षद को भेज दिया गया. इधर जब विगत 4 जुलाई को ओएमआर सीट के स्कैनिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि एमजेके कालेज केंद्र से 194 सीट कम ही प्राप्त हुए है.

Also Read: सहरसा में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलटी, एक की मौत चार की हालत गंभीर
फंस सकते हैं कई अधिकारी

पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. डीइओ ने तुरंत केंद्राधीक्षक सह एमजेके कालेज के प्राचार्य को इसकी जानकारी देते हुए 27 मार्च को संचालित द्वितीय पाली की परीक्षा में प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं कालेज कर्मियों के माध्यम से गहन छानबीन कर गायब ओएमआर की मूल प्रति एवं कार्बन प्रति को अविलंब पर्षद कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही है.

मेरे पास है सभी ओएमआर हैंडओवर की रिसीविंग

एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र केसरी ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जितनी ओएमआर सीट कॉलेज को प्राप्त हुई थी, उतनी कॉपी मजिस्ट्रेट को परीक्षा समाप्ति के बाद दे दी गई थी. इसकी रिसीविंग कॉलेज कार्यालय में उपलब्ध है. जांच के लिए एक अधिकारी भी आये थे, उन्हें रिसीविंग दिखाई भी गई. कॉलेज स्तर से ओएमआर सीट गायब नहीं हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें