एम्बुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझ नदी में लगा दी छलांग, शराब लेकर UP से बिहार आ रहे दोनों तस्करों की मौत

छपरा जहरीली शराब कांड के बाद बिहार में शराब कारोबारी काफी दहशत में हैं. दहशत इतनी है कि वो एम्बुलेंस की आवाज को भी पुलिस का सायरन समझ बैठते हैं. बावजूद इसके शराब के कारोबार से जुड़े लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 3:21 PM

सासाराम. छपरा जहरीली शराब कांड के बाद बिहार में शराब कारोबारी काफी दहशत में हैं. दहशत इतनी है कि वो एम्बुलेंस की आवाज को भी पुलिस का सायरन समझ बैठते हैं. शराब से हुई मौत को लेकर मचे बवाल के बीच पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जांच अभियान तेज कर दिया है. बावजूद इसके शराब के कारोबार से जुड़े लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

बाइक समेत दोनों ने नदी में छलांग लगा दी

पुलिस सख्ती के बावजूद शराब कारोबारी अपने अवैध कारोबार को बंद नहीं किया है. ऐसे में शराब तस्कर के अंदर खौफ देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला रोहतास से सामने आया है. यहां कोचस थाना क्षेत्र में बाइक पर शराब लेकर जा रहे दो तस्कर एम्बुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझ बैठे और बाइक समेत दोनों ने नदी में छलांग लगा दी. पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा रोड की है.

वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में दूसरे की भी मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा रोड में भगतगंज भागीरथा के पास एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझकर दो शराब तस्करों ने बाइक समेत धर्मावती नदी में छलांग लगा दी. इस घटना में पानी में डूबने से एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी.

दोनों बाइक सवार तस्कर यूपी के रहनेवाले

बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार तस्कर यूपी के रहनेवाले हैं और शराब की खेप लेकर गारा पथ के रास्ते बिहार आये थे. इसी दौरान एंबुलेंस का सायरन सुनकर उसे पुलिस की गाड़ी समझ बैठे और जान बचाने के लिए बाइक समेत नदी में कूद गये. दिनारा थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के पास से पुलिस ने शराब की खेप को बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version