नवादा. नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत मुड़गढ़वा गांव में कोलड्रिंक समझकर बैटरी का पानी पी लेने से एक बच्चे की मौत और तीन के बीमार होने की सूचना है. बताया जाता है कि शनिवार को खेलने के दौरान बच्चों ने प्यास लगी. ऐसे में उन्होंने कोलड्रिंक समझकर ऑटो में रखी बैटरी का पानी पी लिया. पानी पीने के बाद चारों बच्चे बीमार पड़ गये. इसमें एक की मौत देर रात पटना के पीएमसीएच अस्पताल में हो गयी. तीन का ईलाज चल रहा है. हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं और काफी छोटे-छोटे हैं.
बताया जाता है कि एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दो बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. दोनों बच्चे स्वस्थ होकर घर वापस लौट आये हैं. सभी बच्चे मुढ़गढ़वा गांव के निवासी हैं. बैटरी के पानी पीने से जिस बच्चे की मृत्यु हुई है. उसकी पहचान मुड़गढ़वा गांव निवासी राजीव कुमार की पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. वहीं राजीव कुमार के दूसरे पुत्र दिलखुश कुमार पीएमसीएच पटना में इलाजरत है. राजीव कुमार के भाई पिंटू कुमार के पुत्र पुनीत कुमार और अशोक यादव के पुत्र रोहित कमार स्वस्थ होकर घर वापस लौट आया.
मृतक के चाचा पिंटू कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी उनकी ऑटो घर के बाहर लगी थी. बैटरी में उपयोग किया जाने वाला पानी उसी ऑटो में रखा हुआ था. बच्चे ऑटो में ही खेल रहे थे और खेलने के दौरान सभी को प्यास लग गयी. इसी दौरान बैटरी के पानी को वो बोतल बंद सामान्य पानी समझकर पी गये. इसके बाद एक-एक कर सभी की स्थिति बिगड़ने लगी. आनन फानन में सभी का एक स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया मगर स्थिति नहीं सुधरी. उसके बाद सभी को गया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दो बच्चे को पटना रेफर कर दिया गया. वहीं एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक बच्चे का अभी भी पीएमसीएच में इलाज जारी है.
मृत बच्चे के पिता ने बताया कि सभी बच्चे गांव में खेल रहे थे. खेलते- खेलते प्यास लगने पर ऑटो में रखी बैटरी का पानी पी गये. जिससे सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां दो की हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं दसरे बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. फिलहाल मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE