19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MIT कॉलेज कैंपस: मुजफ्फरपुर में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच झड़प, सिपाही को पीटा, पिस्टल भी छीनी

एमआइटी कॉलेज गेट पर शोरगुल कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोका तो वह पुलिस से उलझ गये. दोनों के बीच नोक झोंक हुई. इसके बाद एमआइटी के छात्रों ने दो पुलिसकर्मियों दौड़ा कर पीट दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने डेढ़ दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है.

मुजफ्फरपुर. जिले के ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी गेट के समीप बुधवार की शाम सड़क पर शोरगुल कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोका तो वह पुलिस से उलझ गये. दोनों के बीच नोक झोंक हुई. इसके बाद एमआइटी के छात्रों ने दो पुलिसकर्मियों दौड़ा कर पीट दिया. बंधक बना कर एक सिपाही का पिस्टल भी छीन ली. जब पुलिस लाइन से अन्य पुलिसकर्मी आये तो उन पर पथराव कर दिया. इसमें दो और पुलिसकर्मी घायल हो गये. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. एसएसपी जयंतकांत भी पहुंचे.

पुलिस और छात्रों में झड़प

बताया जा रहा है कि ड्यूटी के बाद बाइक से अपने एक साथी के साथ बुधवार की शाम लगभग पांच बजे पुलिस लाइन लौट रहे सिपाही मो.रमीज रजा को एमआइटी के गेट के निकट पहले छात्रों ने रोका व बदसलूकी की. उन्होंने विरोध किया तो उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. छात्रों ने उनकी कमर में होलस्टर में टंगा सरकारी पिस्टल छीन लिया. वे किसी तरह जान बचाकर बगल स्थित पुलिस लाइन पहुंचे. वहां से जब कुछ सिपाही उनके साथ एमआइटी हास्टल संख्या-दो के परिसर में पहुंचे तो उन पर छात्रों ने लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला बोल दिया. छात्रों के हमले में सिपाही चंद्र भानू प्रताप को चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके अलावा लगभग आधा दर्जन जवान घायल हो गए. इस दौरान जवानों ने दो हास्टल के दो छात्रों को पकड़ लिया. इस घटना में आधा दर्जन छात्र भी घायल हो गए.

सूचना मिलते ही एसएसपी भी पहुंचे

घटना की सूचना पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को देखकर हास्टल की छत से छात्रों ने उन्हें हूटिंग की और पत्थर चलाया. हाॅस्टल के अंदर पुलिस को घुसने से रोकने के लिए छात्रों ने मुख्यद्वार के ग्रिल में ताला जड़ दिया व उसमें करंट प्रवाहित कर दिया. जब एक सिपाही गेट के पास पहुंचा तो उसे करंट का झटका लगा. इसके बाद बिजली काटी गई और एसएसपी, नगर डीएसपी व अन्य जवान हाॅस्टल के अंदर घुसे. उपद्रव फैलाने के लिए चिह्नित लगभग 15 छात्रों को हास्टल से बाहर निकाला गया. उन्हें हिरासत में लिया गया.

छीनी गयी पिस्टल बरामद कर ली गयी है

बता दें कि एसएसपी जयंतकांत, डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. एमआइटी के हॉस्टल नंबर दो में छापेमारी की गई. वहां पर छात्रों ने ग्रिल बंद कर उसमें करेंट प्रवाहित कर दिया था. हालांकि पुलिस ने डेढ़ दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है. इसकी सूचना पर कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर और अन्य लोग भी पहुंचे. वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कॉलेज में फेयरवेल था, जिससे काफी संख्या में छात्र जुटे थे. उन्होंने पुलिसकर्मी से मारपीट की. पांच-छह लोगों का इलाज कराया गया है. छीनी गयी पिस्टल बरामद कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें