बिहार: एमआइटी में रैगिंग पर बवाल.. सीनियर छात्रों ने भोजपुरी अश्लील गानों पर जानें क्या करवायी हरकत
बिहार के मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रैगिंग की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स के 2021 बैच के एक छात्र का नाम सामने आया है. इसके बाद एमआइटी प्रशासन ने छात्र के विरुद्ध जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए प्राथमिकी के लिए ब्रह्मपुरा थाने में आवेदन दे दिया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में रैगिंग की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स के 2021 बैच के एक छात्र का नाम सामने आया है. इसके बाद एमआइटी प्रशासन ने छात्र के विरुद्ध जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए प्राथमिकी के लिए ब्रह्मपुरा थाने में आवेदन दे दिया है. दरअसल, यह मामला एआइसीटीइ के एंटी रैगिंग सेल की ओर से कॉलेज प्रशासन को सूचित करने के बाद सामने आया है. इसके बाद हरकत में आये कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल ने जांच-पड़ताल शुरू की. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स के 2021 बैच के एक छात्र का नाम सामने आया.
कई अज्ञात छात्रों की भी भूमिका आयी सामने
कॉलेज की जांच रिपोर्ट में कुछ अज्ञात छात्रों की भूमिका भी सामने आयी है. इससे कॉलेज के छात्रों में हड़कंप मच गया है. रैगिंग की घटना के बाद फरवरी में एमटेक के छात्र के साथ मारपीट मामले में भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी. ताकि, गड़बड़ी करने वाले छात्रों पर लगाम लग सके. मामले में अभी कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि सीनियर छात्र भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. साथ ही, अश्लील भोजपुरी गानें पर डांस करने के लिए कहते हैं.
Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
प्रथम सेमेस्टर के छात्र के साथ घटना
एमआइटी के दामोदर छात्रावास में रह रहे प्रथम सेमेस्टर के छात्र के साथ घटना घटी. इसकी शिकायत छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में की थी. छात्र की शिकायत है कि 2021 बैच के एक छात्र ने अन्य के साथ मिलकर उसकी रैगिंग की है. काॅलेज प्रबंधन व एंटी रैगिंग सेल ने जब छात्रों से पूछताछ की तो कोई भी छात्र शिकायत करने नहीं आया. आरोपित छात्र के खिलाफ एंटी रैगिंग सेल को रिपोर्ट भेज दी गयी है. कॉलेज के रजिस्ट्रार प्रो रजनीश ने बताया कि दो दिनों की जांच के बाद एक छात्र की स्पष्ट भूमिका सामने आयी है. कुछ अज्ञात छात्र भी संलिप्त हैं.