मिथिला एक्सप्रेस के पहिए से निकली चिंगारी, यात्रियों में मचा हड़कंप; अचानक रोकी गई ट्रेन

Train News मिथिला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से हावड़ा के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन नारायणपुर गुमटी के पहले ही थी कि ट्रेन के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2023 4:19 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया. यह घटना मुजफ्फरपुर के नारायणपुर गुमटी के पास की है.रेलवे सूत्रों के अनुसार मिथिला एक्सप्रेस के ब्रेक लगते ही पीछे की बोगी के पहिए से चिंगारी निकलने लगी. इससे धुआं भी निकलने लगा. इसे देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार यात्री हंगामा करने लगे.भय से यात्री चलती ट्रेन से उतरने लगे. यात्रियों के हंगामा के कारण और ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे. यात्रियों को परेशान होता देख ट्रेन को रोक दिया गया.


धुआं को देख यात्री सहम गए थे

ट्रेन रोकने के बाद रेलवे की ओर से यात्रियों से आग्रह किया गया कि वे परेशान नहीं हों. शांति बनाए रखें. दरअसल, धुआं को देख यात्री सहम गए थे. इसलिए रेलवे की ओर से पहिए की जांच करवाई गई. थोड़ी देर में ही रेलवे की टीम ने हालात को काबू में कर निया. इसके बाद रेल प्रशासन ने ट्रेन रवाना कर दिया. रेलवे के अनुसार कोई यात्री हताहत नहीं हुए हैं. घटना के बाद रेल प्रशासन एलर्ट मोड में है. रेल प्रशासन ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

रेलवे सूत्रों का कहना है कि मिथिला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से हावड़ा के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन नारायणपुर गुमटी के पहले ही थी कि ट्रेन के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगते ही ट्रेन के पिछले पहिए से चिंगारी निकलने लगा. इसके बाद तेजी से धुआं निकलने लगा. ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसे आग समझ लिया. इसलिए अफरा तफरा की स्थिति बन गई. इसके बाद रेलवे ने तत्काल हालात पर नियंत्रण कर लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version