13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: उल्लू की वजह से रात में घंटे भर रोकनी पड़ी मिथिला एक्सप्रेस, जानें नक्सल क्षेत्र में ऐसा क्या हुआ…

बिहार के जमुई जिले में अचानक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रही मिथिला एक्सप्रेस को रोकना पड़ गया. इसके पीछे की वजह एक उल्लू है. उल्लू के कारण ही रात के अंधेरे में ट्रेन को घंटे भर खड़ा करना पड़ गया. जानिए क्या था मामला..

Bihar Train News: बिहार के जमुई जिले में अचानक एक तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन को अचानक रोकना पड़ जाता है और इसके पीछे की वजह एक उल्लू है. आप भले ही इस बात को जानकर चौंक रहे हों और सोच में पड़े हों कि भला एक उल्लू तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन को कैसे रोक सकता है तो आपको इसके पीछे की वजह भी बताते हैं. आखिर कैसे एक उल्लू ट्रेन रूकने की वजह बन बैठा…

मिथिला एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ा

जानकारी के अनुसार, पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर शुक्रवार की रात को मिथिला एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ गया. सिमुलतला के पास ट्रेन को रोका गया. जब मिथिला एक्सप्रेस झाझा स्टेशन से खुली और सिमुलतला के जंगली इलाके को पार कर रही थी तभी ये घटना घटी. झाझा के बाद इस ट्रेन का स्टॉपेज सीधे जसीडीह में है इसलिए ट्रेन तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. तभी एक उल्लू ट्रेन से आकर टकरा गया.

Also Read: बिहार: ‘पापा मत कराइए ये..’ एग्जाम पास करने पर पिता ने दिया ऐसा उपहार कि थाने पहुंच गयी बेटी उल्लू की वजह से रोका गया ट्रेन, सहमे यात्री

बताया जा रहा है कि उल्लू ट्रेन के पेंटो में फंस गया. जिसके बाद ट्रेन के चालक ने फौरन ट्रेन रोकने का फैसला किया और ट्रेन को सिमुलतला स्टेशन पर खड़ा कर दिया. कंट्रोल को इसकी सूचना दी गयी. वहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्री कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर अंधेरी रात में ये क्या हो रहा है.

Undefined
बिहार: उल्लू की वजह से रात में घंटे भर रोकनी पड़ी मिथिला एक्सप्रेस, जानें नक्सल क्षेत्र में ऐसा क्या हुआ... 2
घंटे भर रूकी रही ट्रेन

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की जानकारी वाले यात्री इस रात में सहमे भी हुए थे. लेकिन करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद टेक्निसियन ने ट्रेन के पेंटो में फंसे उल्लू को बाहर निकाला और ट्रेन फिर चल पड़ी. यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें