पटना. बिहार की पहचान मिथिला मखान को जैसे ही जीआई टैग मिलने की घोषणा हुई, आम से खास सभी लोगों में खुशी की लहर देखी गयी. सभी अपने अपने तरीके से जश्न मनाने लगे. कोई गुलाल उड़ाया तो कोई मिठाइयां बांटने का काम किया. ऐसे में भोजपुरी मैथिली फिल्म निर्माण कंपनी चंपारण टॉकिज की ओर से एक बड़ी घोषणा की गयी. कंपनी ने अपनी सुपर हिट फिल्म मिथिला मखान को यूट्यूब पर फ्री देखने का ऑफर दे दिया.
इस फिल्म की निर्माता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन किया है उनके भाई नितिन चंद्रा ने. मिथिला मखान को मैथिली सिनेमा के तौर पर पहला राष्ट्रीय पुस्कार मिल चुका है. मैथिली की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक मिथिला मखान के निर्देशन नितिन चंद्रा ने ट्वीटर पर लिखा है कि “मखाना” के GI टैग भेंटल. इ खुसी में मैथिली क प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म “मिथिला मखान” आइ फ्री क रहल छी. ( “मखाना” को GI टैग मिला. इस खूशी में मैथिली की प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म “मिथिला मखान” आज फ्री कर रहा हूं ).
"मखाना" के GI टैग भेंटल | इ खुसी में मैथिली क प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म "मिथिला मखान" आइ लेल फ्री क रहल छी | https://t.co/9vRhw8Mhvq
— Nitin Neera Chandra (@nitinchandra25) August 21, 2022
नितिन चंद्रा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि 13 घंटे में हजारों लोगों ने फ्री में देखा. आप लोगों को धन्यवाद. मुझे आशा है कि लोग हमारी अगली फिल्म “जैक्सन हाल्ट” लोग भुगतान करेंगे और देखेंगे. नितिन चंद्रा अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी आशान्वित हैं, लेकिन वो कभी इस फिल्म पर खुलकर बात करना नहीं चाहते.
नितिन चंद्रा बिहारी और राष्ट्रीय पहचान के मुद्दे पर कहते हैं कि मुझे “मिथिला माखन” का वह दृश्य याद है, जब नायक राजीव टोरंटो में भारत का झंडा देखता है, तो निर्माता होने के बावजूद मेरे रोंगटे खड़े हो गए. इस देशभक्ति फिल्म को देखने के लिए एक अच्छा दिन है. आज मिथिला और बिहार के लोगों की एक बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है. हमें हमारी एक पहचान मिली है. इससे केवल इस उद्योग से जुड़े लोगों को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि मिथिला की एक अलग प्रकार की ब्रांडिग होगी, जिसका लाभ हम सबको मिलेगा.